हेल्थ को लेकर हो रही टेंशन के बीच अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स कर रहीं ये काम, जानकर रह जाएंगे हैरान!
- Sunita Williams News: बता दें कि कुछ समय पहले अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें उनके गाल धंसे हुए थे। इससे नासा समेत तमाम वैज्ञानिक हैरान रह गए थे।
Sunita Williams Health: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स लंबे समय से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में हैं। वे और उनके साथी विल्मोर बुच दोनों अब अगले साल फरवरी में पृथ्वी पर वापस लौट सकेंगे। इस बीच, सुनीता की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिससे उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल खड़े हो गए। इन फोटोज में सुनीता का वजन काफी कम दिखाई दे रहा था। अब इन हेल्थ की टेंशन के बीच सुनीता विलियम्स ने स्पेस स्टेशन पर ऐसा काम कर रही हैं, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। उन्होंने अपने वैज्ञानिक जांच को फिर से शुरू कर दी है। वह डीएनए जैसे नैनोमटेरियल पर अभूतपूर्व स्टडी कर रही हैं।
इंडिया टुडे के अनुसार, सुनीता विलियम्स और उनके साथ अंतरिक्ष पर मौजूद निक हेग ने ऐसे प्रयोग किए हैं जो न सिर्फ स्पेस में, बल्कि धरती पर भी चिकित्सा उपचार में क्रांति ला सकते हैं। सुनीता और निक दोनों ने ही किबो प्रयोगशाला मॉड्यूल के लाइफ साइंस ग्लोवबॉक्स में काम किया, जहां मैसेंजर आरएनए (mRNA) नमूनों की प्रोसेसिंग और इमेजिंग की गई। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अंतरिक्ष के अद्वितीय सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण वातावरण से बेहतर टीकों और चिकित्सा उपचारों का निर्माण हो सकता है। नासा के फ्लाइट इंजीनियर बुच विल्मोर ने भी जैव प्रौद्योगिकी अध्ययन का समर्थन किया। इस स्टडी से पता चलता है कि सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण में ठोस ईंधन कैसे जलते हैं।
बता दें कि कुछ समय पहले अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें उनके गाल धंसे हुए थे। इससे नासा समेत तमाम वैज्ञानिक हैरान रह गए थे। हालांकि, खुद सुनीता ने सामने आकर सफाई दी थी और कहा था कि सबकुछ सही है। अंतरिक्ष स्टेशन कमांडर विलियम्स ने मीडिया को दिए एक वीडियो साक्षात्कार में बताया, "...मुझे लगता है कि मेरे शरीर में थोड़ा बदलाव आया है, लेकिन मेरा वजन वही है।'' इस वीडियो को नासा ने भी शेयर किया है।
सुनीता विलियम्स ने आगे कहा, "यहां बहुत सारे बदलाव होते रहते हैं... यह अजीब है, मुझे लगता है कि मेरे बारे में कुछ अफवाहें हैं कि मेरा वजन कम हो रहा है। नहीं, वास्तव में मेरा वजन पहले जैसा ही है। हम अपना वजन करते हैं, हमारे पास स्प्रिंग मास होता है। बुच और मैं अपना वजन उसी तरह से करते हैं, जैसा मैंने यहां आने पर किया था।" बता दें कि विल्मोर और सुनीता जून के शुरुआत में हफ्तेभर के लिए अंतरिक्ष पहुंचे थे, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी दिक्कत आने के बाद दोनों को वहां लंबा समय लग गया। अब अगले साल फरवरी में दोनों की वापसी हो सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।