Hindi Newsविदेश न्यूज़zakir naik qatar world cup fifa 2022 tournament news - International news in Hindi

'मैं लादेन के साथ हूं' कहने वाले जाकिर नाइक FIFA में करेंगे मजहब की बात, कतर ने बुलाया

1990 के समय में IRF के जरिए चर्चाओं में आए नाइक पीस टीवी के संस्थापक भी हैं। कथित तौर पर इस चैनल की पहुंच 100 मिलियन व्यूअर्स से ज्यादा है। भारत में कानून से बचने के लिए नाइक ने मलेशिया का रुख किया।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, दोहाMon, 21 Nov 2022 09:52 AM
share Share

FIFA वर्ल्ड कप यानी फुटबॉल का सबसे बड़ा आयोजन, जिसमें दुनिया भर के दिग्गज विश्व विजेता बनने जुटेंगे। अब कतर में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में फुटबॉल दिग्गजों के अलावा विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक भी पहुंच रहे हैं। खास बात है कि कतर की तरफ से ही न्योता दिया गया है।

FIFA में क्या नाइक की भूमिका
भारत में मनी लॉन्ड्रिंग और भड़काऊ भाषण जैसे आरोपों को झेलने वाले नाइक खिलाड़ियों के सामने धर्म की बातें करेंगे। यह सिलसिला पूरे टूर्नामेंट जारी रहेगा। जैन खान नाम के प्रेजेंटर कहते हैं, 'उपदेशक शेख जाकिर नाइक वर्ल्ड कप के दौरान कतर में हैं और पूरे टूर्नामेंट के दौरान धार्मिक लैक्चर देंगे।'

भारत से भागे मलेशिया में ठहरे
भारत ने साल 2016 में जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) को गैरकानूनी घोषित कर दिया था। आरोप थे कि इसके जरिए अलग-अलग धार्मिक समुदायों और समूहों के बीच दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा दियाय जा रहा है। वहीं, इस साल मार्च में ही केंद्रीय गृहमंत्रालय ने IRF पर पांच सालों का प्रतिबंध भी लगा दिया।

कौन है नाइक?
1990 के समय में IRF के जरिए चर्चाओं में आए नाइक पीस टीवी के संस्थापक भी हैं। कथित तौर पर इस चैनल की पहुंच 100 मिलियन व्यूअर्स से भी ज्यादा है। भारत में कानून से बचने के लिए नाइक ने मलेशिया का रुख किया। खास बात है कि मलेशिया में रहने का अधिकार होने के बाद भी साल 2020 में 'राष्ट्रीय सुरक्षा' के चलते भाषण देने पर रोक लगा दी गई थी।  खबरें हैं कि पीस टीवी को भारत, बांग्लादेश, कनाडा, श्रीलंका और ब्रिटेन में बैन कर दिया गया है।

आतंकवाद पर नाइक के विचार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक भाषण के दौरान नाइक ने कहा था, 'अगर बिन लादेन इस्लाम के दुश्मनों से लड़ रहा है, तो मैं उसके लिए हूं। अगर वह सबसे बड़े आतंकी अमेरिका को आतंकित कर रहा है, तो मैं उसके साथ हूं। हर मुसलमान को आतंकी होना चाहिए। अगर वह आतंकियों को आतंकित कर रहा है, तो वह इस्लाम का पालन कर रहा है। वह कर रहा है या नहीं, मुझे नहीं पता, लेकिन आपको मुस्लिम होने के नाते पता होना चाहिए कि बगैर जांच किए आरोप लगाना भी गलत है।' हालांकि, खुद नाइक इन बयानों का खंडन करते रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें