Hindi Newsविदेश न्यूज़Why North Korea leader Kim Jong Un vows to dismantle father unification arch What is Arch of Reunification - International news in Hindi

पिता के बनाए स्मारक को ही जमींदोज करने पर क्यों उतारू किम जोंग उन, क्या है 'आर्क ऑफ रियूनिफिकेशन'

North Korea: आर्क ऑफ रियूनिफिकेशन को ध्वस्त करने का आह्वान करने के अलावा, किम जोंग ने सोमवार को यह भी कहा कि प्योंगयांग सियोल के साथ सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सभी एजेंसियों को खत्म कर रहा है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, प्योंगयांगTue, 16 Jan 2024 08:25 AM
share Share

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर दक्षिण कोरिया को 'प्रमुख दुश्मन' घोषित करते हुए अपने दादा के एकीकरण के सिद्धांत को खत्म करने की कसम खाई है। इतना ही नहीं किम जोंग ने अपने  पिता द्वारा बनाए गए स्मारक 'आर्क ऑफ रियूनिफिकेशन' को भी जमींदोज करने की बात कही है। किम ने उस धरोहर को आंखों की किरकिरी करार दिया है।

क्या है 'आर्क ऑफ रियूनिफिकेशन'
'आर्क ऑफ रियूनिफिकेशन' एक स्मारक है, जिसका निर्माण किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल ने दादा किम इल सुंग के पुनर्मिलन सिद्धांत की याद में करवाया था। यह उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के पुनर्मिलन के तीन-बिंदु चार्टर का स्मारक है जो उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के दक्षिण में स्थित है।   इसे अगस्त 2001 में किम इल सुंग द्वारा रखे गए कोरियाई पुनर्मिलन प्रस्तावों की स्मृति में खोला गया था।

दक्षिण कोरिया से सुलह की नीति खत्म
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने सोमवार को कोरियाई प्रायद्वीप के पुनर्मिलन के लिए बनाए गए इस विशाल स्मारक को हटाने की कसम खाई। सुप्रीम पीपुल्स असेंबली की बैठक के दौरान उत्तर कोरियाई नेता का यह बयान हालिया आक्रामक बयानों की श्रृंखला में सबसे नया है। इससे पहले नए साल पर उन्होंने घोषणा की थी कि उनका देश दक्षिण कोरिया के साथ सुलह की नीति को समाप्त कर रहा है। 

उत्तर कोरिया हाल के सप्ताहों में सैन्य रूप से भी अत्यधिक सक्रिय रहा है।  हाल ही में उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ विवादित सीमा के पास समंदर में सैकड़ों गोले दागे हैं और हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहन के साथ बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण भी किया है।

दक्षिण कोरिया प्राथमिक शत्रु
आर्क ऑफ रियूनिफिकेशन को ध्वस्त करने का आह्वान करने के अलावा, किम जोंग ने सोमवार को यह भी कहा कि प्योंगयांग सियोल के साथ सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सभी एजेंसियों को खत्म कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने दक्षिण कोरिया को उत्तर कोरिया का "प्राथमिक और अपरिवर्तनीय प्रमुख शत्रु" कहा है। बता दें कि किम इल सुंग से शुरू होने वाले किम परिवार ने 1948 में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद  उत्तर कोरिया की स्थापना के बाद से लगातार उत्तर कोरिया पर शासन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख