Why France landed the plane filled with 300 Indians there was doubt about - International news in Hindi फ्रांस ने 300 भारतीयों से भरे विमान को क्यों उतारा, इस एक बात का था शक, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Why France landed the plane filled with 300 Indians there was doubt about - International news in Hindi

फ्रांस ने 300 भारतीयों से भरे विमान को क्यों उतारा, इस एक बात का था शक

France Flight Land: फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि फ्रांसीसी अधिकारियों ने हमें मामले की जानकारी दी है। दूतावास की टीम पहुंच गई है। हम स्थिति की जांच कर रहे हैं।

Himanshu लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Sat, 23 Dec 2023 06:24 AM
share Share
Follow Us on
फ्रांस ने 300 भारतीयों से भरे विमान को क्यों उतारा, इस एक बात का था शक

फ्रांस ने गुरुवार को 303 भारतीय नागरिकों को लेकर निकारागुआ जा रहे एक विमान को रोक दिया है। फ्रांसीसी एजेंसियों को संदेह है कि इस विमान का इस्तेमाल मानव तस्करी के लिए किया जा रहा है। पेरिस के सरकारी अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि विमान को एक अज्ञात सूचना के बाद हिरासत में लिया गया है। विमान ने संयुक्त अरब अमीरात से उड़ान भरी थी। यह रोमानिया की चार्टर्ड कंपनी का विमान था। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभियोजकों ने कहा कि फ्रांस की राष्ट्रीय संगठित अपराध विरोधी इकाई जुनाल्को ने जांच अपने हाथ में ले ली है। उधर, फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि फ्रांसीसी अधिकारियों ने हमें मामले की जानकारी दी है। दूतावास की टीम पहुंच गई है। हम स्थिति की जांच कर रहे हैं।

निकारागुआ मध्य अमेरिका का सबसे बड़ा देश है और क्षेत्रफल में न्यूयॉर्क राज्य से थोड़ा बड़ा है। यह देश अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने वालों के लिए जन्नत है। इस देश के रास्ते हर साल हजारों की संख्या में अवैध प्रवासी अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर पहुंचते हैं। इस रास्ते में अवैध प्रवासियों को कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है, जिसमें भौगोलिक स्थिति और चोरी-डकैती जैसी घटनाएं भी शामिल होती हैं। निकारागुआ में इन प्रवासियों को लेकर कोई खास जांच भी नहीं की जाती है।

फ्रांसीसी अधिकारियों ने हमें सूचित किया कि दुबई से निकारागुआ जा रहे एक विमान में 303 लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर भारतीय मूल के लोग थे, जिन्हें फ्रांसीसी हवाई अड्डे पर तकनीकी रुकावट के कारण हिरासत में लिया गया था। दूतावास की टीम पहुंच गई है और काउंसलर एक्सेस प्राप्त कर लिया है। हम स्थिति की जांच कर रहे हैं, यात्रियों की भलाई भी सुनिश्चित कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।