Hindi Newsविदेश न्यूज़Welcome to Bhutan my elder brother Bhutani PM welcome PM Modi - International news in Hindi

भूटान में आपका स्वागत है, मेरे बड़े भाई; PM मोदी के आगमन से गदगद पड़ोसी देश

इसके साथ उन्होंने भूटानी राजा का पीएम मोदी से हाथ मिलाते हुए एक बड़े से बिलबोर्ड की तस्वीर शेयर की है। बाद में, पीएम मोदी को भूटानी सशस्त्र बलों की ओर से हवाई अड्डे पर भव्य गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, थिम्पूFri, 22 March 2024 11:05 AM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए भूटान पहुंचे। इस दौरान पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भूटानी पीएम शेरिंग टोबगे (Tshering Tobgay) ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और उन्हें गर्मजोशी से गले लगाया। पीएम मोदी का दौरा भूटान और भारत के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा। 

अपने समकक्ष का स्वागत करते हुए भूटान के प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "भूटान में आपका स्वागत है, मेरे बड़े भाई। नरेंद्र मोदी जी।" इसके साथ उन्होंने भूटानी राजा का पीएम मोदी से हाथ मिलाते हुए एक बड़े से बिलबोर्ड की तस्वीर शेयर की है। बाद में, पीएम मोदी को भूटानी सशस्त्र बलों की ओर से हवाई अड्डे पर भव्य गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भूटान आगमन से पहले संबंधित अधिकारियों ने पारो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनके स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां कीं। अपने भूटानी समकक्ष के साथ पीएम मोदी के पोस्टर हवाई अड्डे पर लगाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल को फूलों और रंगोली से सजाया गया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए भूटानी संस्कृति को चित्रित करने वाला रेड कार्पेट और रंगीन झंडे भी लगाए गए।

पारो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से जब पीएम मोदी का काफिला राजधानी थिम्पू की ओर बढ़ा तो सड़क के दोनों ओर पर बड़ी संख्या में भूटान के लोग भारत का झंडा लिए खड़े थे। उन्होंने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। थिम्पू में पीएम मोदी के आगमन के लिए जिग्मे लोसेल प्राइमरी स्कूल के स्कूली बच्चे सड़क पर स्वागत के लिए खड़े दिखे। पीएम मोदी ने उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान पहुंचने से पहले 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "भूटान के रास्ते में हूं, जहां मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा। मैं भूटान नरेश, भूटान के चौथे नरेश और प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे से मुलाकात करने के लिए उत्साहित हूं।’’ यह यात्रा 21 से 22 मार्च को होनी थी लेकिन भूटान में खराब मौसम के कारण इसे टाल दिया गया था।

इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री भूटान के अपने समकक्ष शेरिंग टोबगे के साथ भी बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित रूप से होने वाली उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम की नीति’ पर जोर देने की कवायद के अनुरूप है। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे गत सप्ताह भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर गए थे। यह जनवरी में शीर्ष पद संभालने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें