Hindi Newsविदेश न्यूज़unrest in France Macron under fire attending Elton John gig

हिंसक प्रदर्शन की आग में जल रहा फ्रांस, कॉन्सर्ट में पहुंच गए मैक्रों; लोगों ने खूब सुनाया

एक तरफ किशोर डिलीवरी ड्राइवर की पुलिस द्वारा हत्या के बाद फ्रांस सुलग रहा है। इन सबके बीच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एक कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने पहुंच गए। इसको लेकर मैक्रों की आलोचना हो रही है।

Deepak लाइव हिंदुस्तान, पेरिसSat, 1 July 2023 06:27 AM
share Share

एक तरफ किशोर डिलीवरी ड्राइवर की पुलिस द्वारा हत्या के बाद फ्रांस सुलग रहा है। इन सबके बीच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एक कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने पहुंच गए। इसको लेकर मैक्रों की काफी ज्यादा आलोचना हो रही है। गौरतलब है कि बीते चार दिनों से फ्रांस में हिंसा प्रदर्शन हो रहा है। इसके चलते अब तक सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, कुछ लोग तो देश में आपातकाल लगाने तक की वकालत करने लगे हैं। 

फोटो को लेकर आलोचना
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपनी पत्नी ब्रिगिट के साथ ब्रिटिश सिंगर एल्टन जॉन के कॉन्सर्ट में शामिल होने पेरिस के एकर एरेना पहुंच गए। जो फुटेज सामने आया है उसमें राष्ट्रपति 76 साल के पियानो बजाने वाले की परफॉर्मेंस पर ताल से ताल मिलाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एल्टन जॉन उनके पति डेविड फर्निश ने भी मैक्रों से मुलाकात की फोटो इंस्टाग्राम पर डाली है। इन सबको लेकर मरीन ले पेन की राष्ट्रीय रैली का प्रतिनिधित्व करने वाले यूरोपीय संसद के सदस्य हिरी मारियानी ने राष्ट्रपति मैक्रों की आलोचना करते हुए उन्हें पूरी तरह गैर जिम्मेदार करार दिया। मारियानी ने कहा कि जब फ्रांस आग में जल रहा था, मैक्रों ने एल्टन जॉन की सराहना करना चुना।

सोशल मीडिया पर खरी-खोटी
वहीं, सोशल मीडिया पर भी मैक्रों को खूब खरी-खोटी सुनने को मिल रही है। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस ऐक्टिविटी को गलत समय पर उठाया गया कदम बता रहे हैं। एक अन्य ने कहा कि मैक्रों बहुत नीचे चले गए। एक यूजर ने लिखा कि एक ऐसे वक्त जब उनकी पुलिस ने एक बच्चे को मार डाला, वह शो एंजॉय कर रहे हैं। यह बहुत ही अपमानजक है। उधर इंटीरियर मिनिस्टर गेराल्ड डार्मिनीन के मुताबिक ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद, मैक्रों ने शुक्रवार को एक आपातकालीन बैठक की। सरकार ने 45,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है। फ्रांस में हिंसा भड़कने के कारण अब तक 1,100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख