Hindi Newsविदेश न्यूज़Tesla CEO Elon Musk and Venezuela President Maduro fight intensifies - International news in Hindi

अब वेनेजुएला के राष्ट्रपति से क्यों भिड़े एलन मस्क, सामने आकर लड़ने की चुनौती स्वीकारी

कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक दूसरे से जुबानी जंग लड़ रहे एलन मस्क और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के बीच विवाद गहराता जा रहा है। मादुरो ने मस्क को सामने आकर लड़ने की चुनौती दी है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 Aug 2024 04:07 AM
share Share

वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव में नतीजों को लेकर विवाद जारी है। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के चुनाव में जीत के दावे को विपक्ष सहित वहां की जनता भी शक की निगाह से देख रही है। इस बीच अब उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को नेशनल टेलीविजन पर आकर सामने से लड़ने की चुनौती दी है। मस्क ने इस चुनौती को स्वीकार भी कर लिया है। यह सब कुछ वेनेजुएला में राजनीतिक संकट के बीच दोनों के बीच ऑनलाइन जुबानी जंग के बढ़ने का नतीजा है।

दरअसल पिछले कई दिनों से मस्क वेनेजुएला के राष्ट्रपति पर लगातार हमले कर रहे थे। इसका जवाब देते हुए मादुरो ने बुधवार को कहा, "एलन मस्क, जो कोई भी मेरे साथ खिलवाड़ करेगा, वह खत्म हो जाएगा। जो कोई भी वेनेजुएला के साथ खिलवाड़ करेगा, वह बर्बाद होगा। एलन मस्क, तुम लड़ना चाहते हो? चलो, एलन मस्क। मैं तैयार हूं। मैं तुमसे नहीं डरता। चलो, जहां भी तुम चाहो, वहां चलते हैं... बस बताओ कि कहां।" इसके बाद एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया, "मैं स्वीकार करता हूं... वह हार जाएगा।" इससे पहले लैटिन अमेरिका के लिए शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि मादुरो अपने प्रतिद्वंद्वी एडमंडो गोंजालेज उरुतिया से हार गए हैं और मादुरो के जीत को दावे को खारिज कर दिया है।
 
'तानाशाह मादुरो को शर्म आनी चाहिए' 
गैरतलब है कि मस्क पिछले कई दिनों से एक्स पर मादुरो की नीतियों की आलोचना करते आए हैं। उन्होंने चुनाव परिणामों के बाद मादुरो को तानाशाह और जोकर तक कहा। वेनेजुएला के चुनाव से पहले मस्क ने एक पोस्ट में लिखा, "वेनेजुएला के लोगों के लिए बेहतर भविष्य को चुनने का समय आ गया है। मारिया कोरिना का समर्थन करें!" वह बेहद लोकप्रिय विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो का जिक्र कर रहे थे, जिन्हें मादुरो के खिलाफ चुनाव लड़ने से रोक दिया गया था। परिणामों की घोषणा के बाद मस्क ने कहा, "तानाशाह मादुरो को शर्म आनी चाहिए और यह कितना हास्यास्पद है।" 

उन्होंने अमेरिकी ड्रग प्रवर्तन प्रशासन की ओर से 2020 की एक घोषणा भी पोस्ट की, जिसमें मादुरो के खिलाफ़ ड्रग तस्करी के लिए आपराधिक आरोप लगाए गए हैं और उनकी गिरफ़्तारी के लिए सूचना देने वाले को 15 मिलियन डॉलर का इनाम दिया गया है। इस पोस्ट से मादुरो आगबबूला हो गए। उन्होंने कहा, "वह वेनेजुएला पर आक्रमण करने के लिए अपनी बंदूकों और सेना के साथ यहां आना चाहता है। एलन मस्क अच्छा हुआ कि आपने अपना चेहरा दिखाया क्योंकि हम जानते थे कि आप इसके पीछे थे! अपने पैसे और अपने उपग्रहों के साथ। "वह दुनिया को नियंत्रित करना चाहता है, वह पहले से ही अर्जेंटीना को नियंत्रित करता है... आप लड़ना चाहते हैं? एलन मस्क, मैं तैयार हूँ। मैं बोलिवर और शावेज़ का बेटा हूँ, मैं आपसे नहीं डरता हूं!" मस्क ने इसका जवाब स्पेनिश में दिया, "एक गधा मादुरो से ज़्यादा जानता है।" बाद में अमेरिकी अरबपति ने कहा, "मादुरो से इस बेचारे जानवर की तुलना करने के लिए खेद है। यह जानवरों का अपमान था।" 

क्यों मादुरो के पीछे पड़े हैं मस्क?
मस्क जो स्पेसएक्स और टेस्ला का नेतृत्व करते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के मालिक हैं, एक अति-पूंजीवादी हैं जो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन करते हैं। इसका मतलब यह है कि वह समाजवादी राष्ट्रपति को पसंद नहीं करते हैं। मादुरो ने हाल ही में मस्क को अपने निशाने पर लिया है और उन पर वेनेज़ुएला के खिलाफ हमलों के पीछे होने और संभवतः CNE में कथित "कंप्यूटर हैकिंग" के मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया है। हालांकि विपक्षी नेताओं का मानना ​​है कि वास्तव में कोई हैकिंग नहीं हुई थी, बल्कि अधिकारियों ने सिस्टम को खुद ही बर्बाद कर दिया ताकि उन्हें वास्तविक चुनाव परिणाम न बताने पड़ें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख