Hindi Newsविदेश न्यूज़Taliban rule in Afghanistan India heroin is being smuggled fiercely drug mafia NCB DRI - International news in Hindi

अफगानिस्तान में तालिबान राज से भारत पर खतरा, हेरोइन की हो रही जमकर तस्करी

भारत में 21 हजार करोड़ की हेरोइन मिलने के बाद से सुरक्षा और तस्करी-रोधी एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। अधिकारियों ने कहा है कि इंटरनेशनल ड्रग माफिया भारत में हेरोइन भेजने के लिए बेताब है। हाल ही में...

Nootan Vaindel लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Wed, 22 Sep 2021 10:34 AM
share Share

भारत में 21 हजार करोड़ की हेरोइन मिलने के बाद से सुरक्षा और तस्करी-रोधी एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। अधिकारियों ने कहा है कि इंटरनेशनल ड्रग माफिया भारत में हेरोइन भेजने के लिए बेताब है। हाल ही में गुजरात के मुद्रा पोर्ट से 3 हजार किलो हेरोइन जब्त की गई है जिसके बाद एजेंसियों ने यह आकलन लगाया है। एजेंसियों के अधिकारियों ने कहा है कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से ड्रग माफिया में खलबली मच गई है और वे जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी अपना माल निकालने की कोशिशों में लगे हैं। यही कारण है कि इतनी बड़ी मात्रा में भारत के अंदर हेरोइन की तस्करी को अंजाम देने की कोशिश की गई।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अफगानिस्तान में पैदा की गई हेरोइन को भारत में भेजने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए तस्कर ईरान के रास्ते समुद्री रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि हेरोइन के कारोबारियों को डर है कि कहीं तालिबान उनके हेरोइन के स्टॉक को जब्त न कर ले इसलिए वे जितना जल्दी हो सके उसे निकालने में लगे हैं। अधिकारियों ने कहा कि वित्तीय नुकसान के अलावा, नशीली दवाओं के कारोबारियों को डर है कि कहीं तालिबान ने उनके माल को पकड़ लिया तो वह उसे नष्ट न करवा देंगे। अधिकारियों का कहना है कि ये कारक भारत में ड्रग रन को बढ़ावा दे रहे हैं।

एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक भारतीय जलक्षेत्र में अब अन्य हेरोइन जहाजों के पकड़े जाने की संभावना नहीं है। एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "डीआरआई को मुंद्रा बंदरगाह से करीब 3,000 किलोग्राम हेरोइन मिली है और आगे की जांच जारी है। हेरोइन की तस्करी अफगानिस्तान से की गई थी, जो अफीम का सबसे बड़ा उत्पादक है। देश में अफीम को हेरोइन बनाने के लिए प्रयोगशालाएं भी हैं।"

अधिकारी ने बताया कि ड्रग माफिया द्वारा इतने बड़े स्टॉक कभी नहीं भेजे गए। उन्होंने कहा, "हेरोइन का वर्तमान कन्साइमेंट दिखाता है कि वे हेरोइन के अपने स्टॉक को निपटाने के लिए कितने बेताब हैं ताकि तालिबान उन्हें दंडित न करें या हेरोइन को जब्त न कर ले।"

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, 2019 में अफगानिस्तान में अफीम की कटाई ने लगभग 12,000 नौकरियां प्रदान कीं। यह भी माना जाता है कि तालिबान के वार्षिक राजस्व का 60% तक नशीली दवाओं के व्यापार का हिस्सा था।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें