Video: चुनावों से पहले कोरिया के विपक्षी नेता पर जानलेवा हमला, ऑटोग्राफ के बहाने गर्दन में घोंपा चाकू
नए हवाई अड्डे के निर्माण स्थल का दौरा करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति कथित तौर पर ली के पास आया जैसे कि वह ऑटोग्राफ मांग रहा हो।
दक्षिण कोरिया के विपक्षी दल के प्रमुख ली जे-म्युंग पर मंगलवार को जानलेवा हमला हुआ। दक्षिणी बंदरगाह शहर बुसान की यात्रा के दौरान उन पर हमला किया गया। हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 10.27 बजे हुई और कैमरे में कैद हो गई। हमलावर ने उनकी गर्दन पर चाकू से वार किया है। ली जे-म्युंग मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष हैं।
वे बुसान के गाडेओक द्वीप पर एक नए हवाई अड्डे के निर्माण स्थल का दौरा करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति कथित तौर पर ली के पास आया जैसे कि वह ऑटोग्राफ मांग रहा हो। इसी दौरान उसने मौका पाते ही चाकू से हमला कर दिया। समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, चाकू उनकी गर्दन के बाईं ओर लगा है।
उन्हें फौरन एक स्थानीय यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया। रॉयटर्स से बात करते हुए पार्टी के एक पदाधिकारी और फायर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद वे बेहोश हो गए। वाईटीएन टेलीविजन ने बताया कि हमले में ली की गर्दन पर 1 सेमी का घाव आया है। हमलावर की उम्र 50 से 60 साल की बताई जा रही है। उस व्यक्ति को तुरंत काबू कर लिया गया और घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि ली जे-म्युंग 2022 के चुनाव में राष्ट्रपति पद से मामूली अंतर से चूक गए थे। घटना के फुटेज, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हैं। इसमें हमलावर को ली पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। हमले के बाद वह जमीन पर गिर जाते हैं। तस्वीरों में ली को जमीन पर लेटे हुए दिखाया गया है और आसपास खड़े लोग उनकी गर्दन पर रूमाल दबा रहे हैं ताकि खून ज्यादा न बहे।
राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने हमले की निंदा करते हुए इसे अस्वीकार्य कृत्य बताया। उनके कार्यालय ने गहरी चिंता व्यक्त की और निर्देश दिया कि शीघ्र स्वस्थ होने के लिए सर्वोत्तम देखभाल प्रदान की जाए। ग्योंगगी प्रांत के पूर्व गवर्नर ली जे-म्युंग दक्षिण कोरियाई राजनीति में एक प्रमुख व्यक्ति रहे हैं। सियोल के पास सियोंगनाम के मेयर के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान एक विकास परियोजना से संबंधित कथित रिश्वतखोरी के लिए उन पर फिलहाल मुकदमा चल रहा है। ली ने लगातार इन आरोपों का खंडन किया है और इन्हें "काल्पनिक" और "राजनीतिक साजिश" कहकर खारिज कर दिया है।
यह हमला दक्षिण कोरिया में अप्रैल में होने वाले संसदीय चुनाव से पहले हुआ है। दक्षिण कोरिया अपने सख्त बंदूक रखने के कानूनों के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां अन्य हथियारों से जुड़ी राजनीतिक हिंसा का लंबा इतिहास रहा है। 2022 में, ली के पूर्ववर्ती, सोंग यंग-गिल और पूर्व रूढ़िवादी विपक्षी नेता पार्क ग्यून-हे भी इसी तरह के हमलों के शिकार हुए थे। हालांकि वे बाद में राष्ट्रपति भी बने।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।