Hindi Newsविदेश न्यूज़sidhu moose wala murder accuse gangster Goldy Brar canada top most 25 wanted criminal - International news in Hindi

कनाडा के टॉप 25 वॉन्टेड की लिस्ट में गोल्डी बराड़, पकड़ने पर इनाम की भी घोषणा

पिछले साल मई में अभिनेता और राजनेता सिद्धू मूसे वाला की हत्या के सिलसिले में वांछित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को कनाडा के 25 मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल किया गया है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, टोरंटोTue, 2 May 2023 09:42 AM
share Share
Follow Us on

पिछले साल मई में अभिनेता और राजनेता सिद्धू मूसे वाला की हत्या के सिलसिले में वांछित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को कनाडा के 25 मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल किया गया है। बराड़ सहित 25 भगोड़ों के नामों की घोषणा टोरंटो शहर में कनाडा में बोलो कार्यक्रम की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में की गई। मोस्ट वांटेड की सूची में सिर्फ दो गैर कनाडाई क्रिमिनल हैं, जिसमें एक नाम गोल्डी बराड का भी है।

कांग्रेस नेता और मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में वांछित गैंगस्टर गोली बराड़ को कनाडा की सरकार ने मोस्ट वांटेड क्रिमिनल की सूची में शामिल किया है। 25 वांटेड क्रिमिनलों की सूची में बराड़ समेत दो गैर कनाडाई अपराधियों के नाम हैं। कनाडा सरकार ने इन्हें पकड़ने के लिए इनामों की घोषणा भी की है। उधर, गोल्डी बराड़ पर कनाडाई सरकार के कदम की भारत ने सराहना की है। एक अधिकारी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि कनाडाई सरकार नई दिल्ली की चिंता को गंभीरता से ले रहा है।

वांटेड गोल्डी बराड़ 
गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदरजीत सिंह है। पंजाब में श्री मुक्तसर साहिब में पैदा हुआ गोल्डी बराड़ इस वक्त कनाडा के टॉप मोस्ट क्रिमिनलों में एक है। 1.75 मीटर लंबा और 100 किलोग्राम वजनी बराडड की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) को लंबे समय से तलाश है।

बराड़ पर जुर्म की फेहरिस्त
वह सूची में सिर्फ दो गैर-कनाडाई नागरिकों में से एक है। गोल्डी बराड़ पर "हत्या, आपराधिक साजिश रचने और अवैध हथियारों की सप्लाई और हत्या का प्रयास समेत कई संगीन आरोप हैं। बराड़ समेत सभी 25 भगोड़ों के कटआउट डाउनटाउन टोरंटो के योंग-डुंडास स्क्वायर में जारी कर दिए गए हैं। इन अपराधियों के मोस्ट वांटेड नोटिस भी वीडियो होर्डिंग पर क्षेत्र में लगाए गए हैं।

मूसेवाला हत्याकांड की ली थी जिम्मेदारी
गोल्डी बराड़ ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पोस्ट में मूसे वाला की हत्या का श्रेय लिया था। गोल्डी बराड़ के बारे में कहा जाता है कि वह 2017 में स्टूडेंट परमिट पर कनाडा आया था और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य बन गया। माना जाता है कि बराड़ इस समय कनाडा में नहीं हैं। दिसंबर में कैलिफोर्निया में उनकी गिरफ्तारी की खबरें आई थीं, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

कनाडाई सरकार के ऐक्शन पर भारत
एक भारतीय अधिकारी ने बराड़ को कनाडाई मोस्ट वांटेड सूची में शामिल करने का स्वागत किया है। अधिकारी के मुताबिक, कनाडा सरकार ने गोल्डी बराड़ को वांटेड क्रिमिनलों की सूची में डालकर यह साबित किया है कि वे नई दिल्ली की चिंताओं को गंभीरता से ले रहे हैं। 

क्रिमिनलों पर इनामों की घोषणा
घोषणा जारी करते हुए विज्ञप्ति में, इन कथित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लोगों से मदद की अपील भी की गई है। इन अपराधियों को पकड़ने के लिए मदद करने पर कुल पुरस्कारों में सीए $ 750,000 की पेशकश की गई है। बोलो कार्यक्रम के निदेशक मैक्स लैंग्लॉइस ने कहा कि पहल "हम सभी को इन अपराधियो के खिलाफ खड़े होना चाहिए। इन अपराधियों ने लोगों की जान से खिलवाड़ किया है और कानून का घोर उल्लघंन किया है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें