rishi sunak sack uk home minister connection with israel hamas protesters - International news in Hindi ऋषि सुनक ने भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री पद से हटाया, जानें क्या थी वजह, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़rishi sunak sack uk home minister connection with israel hamas protesters - International news in Hindi

ऋषि सुनक ने भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री पद से हटाया, जानें क्या थी वजह

ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने देश की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है। उन पर बीते दिनों एक मार्च के दौरान पुलिस के निपटने के तरीके पर सवाल उठाया।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, लंदनMon, 13 Nov 2023 02:58 PM
share Share
Follow Us on
ऋषि सुनक ने भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री पद से हटाया, जानें क्या थी वजह

ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने भारतीय मूल की नेता सुएला ब्रेवरमैन को देश के गृह मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है। बीबीसी ने बताया कि मंत्रियों की शीर्ष टीम में फेरबदल चल रहा है। सुएला की बर्खास्तगी के पीछे की वजह उनका विवादित बयान माना जा रहा है। उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में लंदन पुलिस को फिलिस्तीनियों का समर्थक कहा था। मामला युद्धविराम दिवस पर लंदन की सड़कों पर मार्च से जुड़ा है। जिसमें पुलिस ने फिलिस्तीनी समर्थकों के मार्च में व्यवधान डालने वाले इजरायली समर्थकों को गिरफ्तार किया था।  

ब्रिटेन में आंतरिक मामलों की मंत्री और भारतीय मूल की ब्रिटिश नेता सुएला ब्रेवरमैन को तनाव भड़काने और विवादित बोल के आरोप में बर्खास्त किया गया है। ब्रेवरमैन ने शनिवार के दिन हुए मार्च को संभालने के पुलिस के तरीके पर सवाल उठाया था। 

क्या था मामला

बीते शनिवार को लंदन की सड़कों पर तकरीबन 30 हजार लोगों ने फिलिस्तीनियों के समर्थन में रैली निकाली थी। यह रैली संसद तक निकाली गई। इस दौरान इजरायल के समर्थक भी सड़क पर आ गए। दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई। इस घटना पर पुलिस ने ऐक्शन लिया और करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया। सुएला ने इसी मार्च पर बयान दिया था कि लंदन पुलिस फिलिस्तीनी समर्थकों की तरह काम कर रही है। आरोप लगाया कि पुलिस ने सिर्फ इजरायल का समर्थन करने वालों को गिरफ्तार किया है। उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई।

सुनक पर बढ़ रहा था दबाव

सुएला ब्रेवरमैन के बयान के बाद सुनक सरकार पर उन्हें हटाने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था। सुएला पर मामले में तनाव बढ़ाने और दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों को लंदन की सड़कों पर उतरने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी आलोचना की गई।

स्काई न्यूज से बात करते हुए, सशस्त्र बल मंत्री जेम्स हेप्पी ने सुएला ब्रेवरमैन की विवादास्पद टिप्पणियों से खुद को दूर किया। उन्होंने कहा, "मीडिया में राजनेताओं द्वारा मेट्रोपॉलिटन पुलिस के बारे में बहुत अधिक गलत बयान दिया गया है।" ब्रिटेन के रक्षा सचिव ग्रांट शाप्स और चांसलर जेरेमी हंट ने उन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जो सुएला ब्रेवरमैन ने किया था। उन्होंने सुनक के फैसले का समर्थन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।