Qin Gang was ousted over affair in US says a report china government news - International news in Hindi अमेरिका में आशिकी कर बैठे थे चीन के पूर्व विदेश मंत्री, पता चलते ही सरकार ने छीना पद, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Qin Gang was ousted over affair in US says a report china government news - International news in Hindi

अमेरिका में आशिकी कर बैठे थे चीन के पूर्व विदेश मंत्री, पता चलते ही सरकार ने छीना पद

Former Chinese Minister Qin Gang: साल 2021 में किन गांग वॉशिंगटन पहुंचे थे। खास बात है कि उस दौरान उन्हें जमकर अमेरिकी संस्कृति का मजा लेते देखा गया था। एक ओर जहां वह बेसबॉल खेलते हुए नजर आए थे।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, बीजिंगTue, 19 Sep 2023 01:53 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका में आशिकी कर बैठे थे चीन के पूर्व विदेश मंत्री, पता चलते ही सरकार ने छीना पद

चीन के विदेश मंत्री किन गांग को पद से हटाए जाने की वजह का खुलासा हुआ है। खबर है कि इसकी बड़ी वजह अमेरिका में उनके महिला से प्रेम संबंध बताए जा रहे हैं। हालांकि, चीन सरकार की ओर से इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। गांग को चीन सरकार ने जुलाई में ही पद से हटा दिया था।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक जांच में पता चला है कि अमेरिकी राजदूत रहते हुए उनका प्रेम प्रसंग था और उनका एक बच्चा भी था। जांच में यह बात सामने आते ही उन्हें पद से हटा दिया गया था। खबर है कि अगस्त में शीर्ष अधिकारियों को जानकारी दी गई थी कि किन गांग को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से की गई जांच में 'लाइफस्टाइल' से जुड़ी कई अहम बातें सामने आईं थीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, दो लोगों का कहना है कि इस प्रेम प्रसंग के चलते ही अमेरिका में उन्हें बच्चा हुआ। फिलहाल, यह भी जांच की जा रही है कि इस अफेयर में राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता हुआ था या नहीं। खास बात है कि गांग सिर्फ 7 महीने ही पद पर रहे थे  और उस दौरान उन्हें हटाए जाने पर कोई भी वजह सार्वजनिक नहीं की गई थी।

साल 2021 में गांग वॉशिंगटन पहुंचे थे। खास बात है कि उस दौरान उन्हें जमकर अमेरिकी संस्कृति का मजा लेते देखा गया था। एक ओर जहां वह बेसबॉल खेलते हुए नजर आए थे। वहीं, उन्हें अरबपति एलन मस्क के साथ टेस्ला की सवारी भी की थी। खबर है कि विदेशियों से संपर्क को लेकर चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों की जांच की जा रही है। इनमें चीन की सेना भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।