Hindi Newsविदेश न्यूज़Proud to be a Hindu Lord Ganesha abode on my table British PM Rishi Sunak spoke in Morari Bapu program - International news in Hindi

हिंदू होने पर गर्व है, मेरी मेज पर भगवान गणेश का निवास; मोरारी बापू के कार्यक्रम में बोले ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक

कैंब्रिज विश्वविद्यालय में मोरारी बापू की रामकथा में पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, मुझे हिंदू होने पर गर्व है और मेरा धर्म मुझे अध्यक्ष तौर पर बेहतरीन कार्य करने की प्रेरणा देता है।

Ankit Ojha भाषा, लंदनWed, 16 Aug 2023 11:03 AM
share Share
Follow Us on

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को कहा कि उनकी हिंदू आस्था उनके जीवन के सभी पहलुओं का मार्गदर्शन करती है और उन्हें देश के शासनाध्यक्ष के तौर पर बेहतरीन कार्य करने की प्रेरणा देती है। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के जीसस कॉलेज में आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू की ‘रामकथा’ चल रही है जिसमें प्रधानमंत्री सुनक ने हिस्सा लिया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारत के स्वतंतत्रा दिवस के दिन इस कार्यक्रम में शामिल होने के संयोग बताया।

‘रामकथा’ में जुटी भीड़ के सामने सुनक ने  कहा, ‘बापू, मैं यहां पर एक प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि हिंदू के तौर पर आया हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए आस्था बहुत ही निजी है। यह मेरे जीवन के सभी पहलुओं का मार्गदर्शन करती है। प्रधानमंत्री होना एक बड़े ही सम्मान की बात है लेकिन इस पद पर रहते कर्तव्यों का निवर्हन करना आसान नहीं है। मुश्किल फैसले लेने होते हैं, मुश्किल विकल्पों को आत्मसात करना होता है और मेरी आस्था मुझे देश के लिए काम करने का साहस, ताकत और जुझारूपन देती है। ’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनना एक बहुत  बड़ा सम्मान है लेकिन इस पद पर रहकर फैसले लेना आसान नहीं होता है। मेरा धर्म मुझे फैसले लेने का साहस और शक्ति देता है। उन्होंने कहा कि धर्म कुछ भी करने से पहले मुद्दों को सुनने और उनपर ध्यान देने के बारे में याद दिलाता है। बता दें कि हाल ही में सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति और बच्चों कृष्णा, अनुष्का के साथ अमेरिका से छुट्टियां मनाकर लौटे हैं। उन्होंने कहा कि बचपन में वह अकसर परिवार के साथ पड़ोस के मंदिर में जाते थे। 

 

सुनक (43) ने उस विशेष पल को भी साझा किया जब उन्होंने 2020 में पहले भारतीय मूल के ब्रिटिश चांसलर (वित्त प्रभारी) होते हुए अपने आधिकारिक आवास 11 डाउनिंग स्ट्रीट पर दिवाली के दिन पहली बार दिया जलाया था। मोरारी बापू की रामकथा में मंच के पार्श्व में लगी भगवान हनुमान की स्वर्णिम तस्वीर का उल्लेख करते हुए सुनक ने कहा कि यह मुझे याद दिलाती है कि कैसे स्वर्णिम भगवान गणेश 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मेरी मेज पर प्रसन्नतापूर्वक विराजमान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें