Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistani Human Right Activist reveals Why Nawaz Sharif afraid to come Pakistan he Comes Dubai then returns London - International news in Hindi

'दुबई आता है, फिर लंदन भाग जाता है', पूर्व अफसर ने खोला चिट्ठा- पाक आने से क्यों डर रहे नवाज शरीफ?

Pakistan Political Situation: पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव आफताब अहमद बाजवा ने बताया कि नवाज शरीफ को देश लौटने पर वापस जेल जाना होगा, क्योंकि वह जेल से ही विदेश गए थे।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Oct 2023 06:06 PM
share Share
Follow Us on

Pakistan Political Situation: पड़ोसी देश पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच आम चुनाव होने वाले हैं। पाक चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में चुनाव होंगे।  इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता नवाज शरीफ की वतनवापसी देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। वह पिछले चार सालों से लंदन में हैं। उनके भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि नवाज इसी महीने की 21 अक्टूबर को कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए पाकिस्तान आएंगे।  वह 21 अक्टूबर को लंदन से अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे और उसी दिन लाहौर पहुंचेंगे। 

इस बीच, ये भी कयास लगाए जा रहे हैं पाकिस्तान लौटते ही नवाज जेल जाएंगे। आपराधिक वकीलों का मानना ​​है कि शरीफ को वतन वापसी के बाद सीधे जेल जाना होगा, जबकि PML-N की कानूनी टीम के सूत्रों का दावा है कि पूर्व प्रधान मंत्री को वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा।

उधर, पाकिस्तानी पूर्व अफसर और मानवाधिकार कार्यकर्ता आरिफ अजाकिया ने मजाकिया अंदाज में पाकिस्तान के सूरत-ए-हाल पर तंज कसा है और कहा है कि चार हफ्ते की छुट्टी लेकर लंदन गए नवाज शरीफ चार साल से लंदन में ही मजे कर रहे हैं। उन्हें अब पाकिस्तान आने से भी डर लगता है।
अजाकिया ने कहा कि नवाज शरीफ लंदन से दुबई आते हैं, अबू धाबी आते हैं लेकिन फिर लंदन भाग जाते हैं। उन्हें अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है।

बता दें कि 2019 में, लाहौर हाई कोर्ट की दो-जजों की पीठ - जिसमें न्यायमूर्ति अली बकर नजफ़ी और न्यायमूर्ति सरदार अहमद नईम शामिल थे - ने उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर शुरू में चार सप्ताह की अवधि के लिए विदेश यात्रा की अनुमति दी थी, लेकिन वह उसके बाद आए ही नहीं। अजाकिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा है कि नवाज शरीफ को डर है कि उनके पाकिस्तान आने पर पाक सेना कहीं उनका गेम न कर दे और उन्हें जेल न भेज दे।

बकौल अजाकिया, नवाज शरीफ का कहना है कि पाकिस्तानी फौज डबल गेम खेल रही है। वह झांसा देकर फिर से इमरान खान को पीएम बनवा सकती है और उन्हें जेल भिजवा सकती है। बहरहाल, इन चर्चाओं और अटकलों के बीच शरीफ लंदन में पार्टी की लगातार बैठकें कर रहे हैं और चुनावी रणनीति की समीक्षा कर रहे हैं। मीटिंग की तस्वीरें दिखाते हुए अजाकिया ने तंज सका कि उनकी मीटिंग में धोनों भाई (नवाज और शहबाज) बेटी मरियम नवाज, समधी और एक-दो और रिश्तेदार ही शामिल होते हैं। अजाकिया ने कहा कि अगर नवाज पीएम नहीं बन पाते हैं तो वह अपनी बेटी मरियम नवाज को पीएम बनाएंगे और शहबाज के बेटे को पंजाब का सीएम बनाएंगे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें