1 डॉलर बराबर 255 पाकिस्तानी रुपये, रिकॉर्ड सबसे निचले स्तर पर पड़ोसी की करंसी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे इंटरबैंक बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी मुद्रा 24.11 रुपये (या 9.45%) की गिरावट के साथ अब तक के सबसे निचले स्तर 255 रुपये पर आ गई।
नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मुद्रा में बृहस्पतिवार को डॉलर की तुलना में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सरकार के इस संकेत के बाद मुद्रा के मूल्य में गिरावट आई है कि वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से राहत पैकेज की अगली किस्त को लेकर उसकी कठिन शर्तों को मानने के लिए राजी है।
पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे इंटरबैंक बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी मुद्रा 24.11 रुपये (या 9.45%) की गिरावट के साथ अब तक के सबसे निचले स्तर 255 रुपये पर आ गई।
पाकिस्तानी रुपया बुधवार को 230 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बृहस्पतिवार को बाजार खुलने के कुछ ही घंटों के अंदर यह और गिरते हुए 255 रुपये तक पहुंच गया। सरकार ने इस पर फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है।
पाकिस्तान कर्ज लौटाने को लेकर चूक से बचने के लिए छह अरब डॉलर के राहत पैकेज में से 1.1 अरब डॉलर की महत्वपूर्ण किस्त प्राप्त करना चाहता है। राहत पैकेज जारी करने के लिए पाकिस्तान, मुद्राकोष से बात कर रहा है।
विश्लेषक अहसान रसूल का कहना है कि रुपये में गिरावट इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान इस समय बहुत जरूरी कर्ज आईएमएफ से प्राप्त करने के बहुत करीब है। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा था कि उनकी सरकार पिछले कुछ महीनों से रुके छह अरब डॉलर के राहत पैकेज को बहाल कराने के लिए आईएमएफ की कठिन शर्तो को मानने के लिए तैयार है। पाकिस्तान विदेशी मुद्रा भंडार में कमी के बीच सबसे बुरे आर्थिक हालात से गुजर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।