'जाना था न्यूयॉर्क, पहुंच गया एफिल टॉवर, 91,000 रुपये प्रति प्लेट डिनर', अपने PM की खिल्ली उड़ा रहे पाकिस्तानी
पीएम काकड़ के लिए पाक अधिकारियों ने ताबड़तोड़ व्यवस्था की और एफिल टॉवर के टॉप फ्लोर पर रेस्टोरेंट में डिनर का व्यवस्था की। वहां एक प्लेट खाने की कीमत 300 यूरो यानी 91000 पाकिस्तानी रुपये की दर से चुका
पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र को संबोधित करने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे थे। वहां उन्होंने कश्मीर पर पुराना राग अलापा, जिसका किसी भी देश ने कोई लोड नहीं लिया। इस बार महासभा की बैठक में सभी देशों के विदेश मंत्री आए थे, बावजूद इसके काकड़ वहां पहुंचे थे। इसकी पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में हंसी उड़ाई जा रही है। काकड़ अपने पांच दिनों के दौरे पर दोस्तों और सपरिवार के साथ गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि न्यूयॉर्क जाने से पहले पीएम काकड़ सपरिवार पेरिस में रुके और परिजनों संग एफिल टॉवर का दौरा किया। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उन्होंने एफिल टॉवर में सपरिवार भोजन भी किया, जिसका बिल लाखों रुपये में आया है। पाकिस्तान मूल के मानवाधिकार कार्यकर्ता आरिफ अजाकिया, जो लंदन में रहते हैं, ने इस हरकत के लिए प्रधानमंत्री काकड़ को इडियट और सेना का पोपट करार दिया है।
एक यूट्यूब शो में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री काकड़ को इस तरह विदेश दौरे का कोई अधिकार नहीं है और न ही उन्हें पाकिस्तानी आवाम के पैसे का इस तरह बेजा इस्तेमाल करने का आरोप है। उन्होंने कहा कि सिर्फ परिवार और दोस्तों की फरमाइशें पूरी करने के लिए काकड़ पांच दिनों तक विदेश दौरे करते रहे और पाकिस्तानी सेना का जहाज यहां से वहां तक उड़ाते रहे। अजाकिया ने आरोप लगाया कि पीएम काकड़ ने बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के न्यूयॉर्क जाने के रास्ते में अपनी फ्लाइट को पेरिस में रुकवाया ताकि पूरे परिवार को एफिल टॉवर का दीदार करवा सके।
बकौल अजाकिया, पीएम काकड़ के लिए पाक अधिकारियों ने ताबड़तोड़ व्यवस्था की और टॉप फ्लोर पर रेस्टोरेंट में डिनर का व्यवस्था की। उन्होंने आरोप लगाया कि पाक पीएम और उनके रिश्तेदारों के लिए 300 यूरो यानी 91,000 पाकिस्तानी रुपये प्रति प्लेट को डिनर के लिए पूरी टेबल बुक की गई। रात में खाना खाने के बाद फिर काकड़ न्यूयॉर्क पहुंचे। पाकिस्तान की खस्ता हालत के दौर में इस तरह के खर्चे पर लोग पीएम को भला-बुरा कह रहे हैं।
अजाकिया ने मजाकिया अंदाज में कहा कि किसी ने भी पाक पीएम को कोई भाव नहीं दिया, जबकि पाक मिशन कोशिशें करता रहा कि कोई ढंग के विदेशी नेता से उसकी मुलाकात हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बाद में न्यूयॉर्क से वापसे आने के बजाय काकड़ लंदन चले गए। वहां भी वह तीन दिन रुके। बहुत मिन्नतों के बाद ब्रिटिश विदेश मंत्री के साथ उनकी 15 मिनट की बैठक कराई गई और सिर्फ फोटो सेशन कराया गया। इस दौरान उन्होंने लंदन से इस्लामाबाद की PIA फ्लाइट को खोलने की मांग की। अजाकिया ने कहा कि जब भारत चांद पर जा रहा है तो पाकिस्तान PIA फ्लाइट के लिए रास्ते की मांग कर रहा है।
कुछ दिनों पहले भी सोशल मीडिया पर काकड़ अपने एक पुराने ट्वीट को लेकर चर्चा में थे। 2020 में उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि हम दुनिया भर के सारे हिन्दुओं को इस्लाम की रोशनी मुतासिर करेंगे और वो मुसलमान हो जाएंगे। इसके लिए काकड़ ने कोई मियाद तय नहीं की थी और सैकड़ों साल तक इंतजार करने की बात कही थी। उनका ये ट्वीट खूब वायरल हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।