Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan army Retired Major Adil Raja alleges officers use actresses honey trap politicians - International news in Hindi

बाजवा और फैज पाकिस्तानी हीरोइनों से करते थे सेक्स, नेताओं के हनीट्रैप में भी किया यूज: भूचाल लाने वाले दावे

पूर्व सैन्य अधिकारी आदिल राजा ने वीडियो ब्‍लॉग के जरिए कई सनसनीखेज दावे किए हैं। उन्‍होंने कहा, 'पाकिस्तान के मिलिट्री ऑफिसर अपने फायदे के लिए टॉप मॉडल और एक्‍ट्रेस का यूज करते हैं।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादTue, 3 Jan 2023 04:48 PM
share Share
Follow Us on
बाजवा और फैज पाकिस्तानी हीरोइनों से करते थे सेक्स, नेताओं के हनीट्रैप में भी किया यूज: भूचाल लाने वाले दावे

पाकिस्‍तान की सेना को लेकर एक पूर्व सैनिक के दावे से देश में भूचाल आ गया है। रिटायर्ड मेजर आदिल राजा का आरोप है कि पाकिस्‍तानी सेना के सीनियर अधिकारी नेताओं को फंसाने के लिए अभिनेत्रियों का इस्‍तेमाल 'हनीट्रैप' में करते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और पूर्व ISI चीफ जनरल फैज पाकिस्‍तानी ऐक्‍ट्रेस को खुफिया एजेंसी के मुख्‍यालय या किसी सेफ हाउस में बुलाते थे और उनसे शारीरिक संबंध बनाते थे। आदिल राजा की बात करें तो वह पूर्व सैनिकों की सोसायटी के प्रवक्‍ता रह चुके हैं और फिलहाल लंदन में रह रहे हैं। 

पूर्व सैन्य अधिकारी आदिल राजा ने वीडियो ब्‍लॉग के जरिए कई सनसनीखेज दावे किए हैं। उन्‍होंने कहा, 'पाकिस्तान के मिलिट्री ऑफिसर अपने फायदे के लिए टॉप मॉडल और एक्‍ट्रेस का यूज करते हैं। ये इन्हें बड़े नेताओं और दूसरे शक्तिशाली पदों पर बैठे लोगों के हनीट्रैप के लिए भेजते हैं और उनका वीडियो बना लेते हैं। इस तरह का काम काफी लंबे समय से हो रहा है और यह बताते हुए मुझे काफी तकलीफ हो रही है।'

पूर्व सैनिक ने इशारे में लिए एक्ट्रेस के नाम 
आदिल राजा ने पहले इन एक्ट्रेस के नाम नहीं बताए। उन्होंने इसके लिए MH, MK और SA जैसे नामों का इस्तेमाल किया। हालांकि, राजा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर मेहविश हयात, माहिरा खान, सजल अली और कुब्रा खान की तस्‍वीरों के साथ वायरल होने लगा। इसे लेकर आदिल राजा जब चारों ओर से घिरते नजर आए तो और उन्‍होंने सफाई दी। उन्होंने कहा, 'मैंने जिन नामों को बताया है, उन नामों से पाकिस्‍तान समेत पूरी दुनिया में कई मॉडल और एक्ट्रेस हैं। सोशल मीडिया के जरिए जो नाम सामने आए हैं, उनका मैं न तो समर्थन करता हूं और न ही उनकी निंदा कर रहा हूं।'

एक्ट्रेस ने कही कानूनी कार्रवाई करने की बात
रिटायर्ड मेजर के दावे से पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री में भी हलचल तेज हो गई है। आदिल राजा की ओर से जिन एक्ट्रेस की ओर इशारा किया गया है, उन सभी ने इसकी कड़ी निंदा की है। अभिनेत्री सजल अली ने कहा कि यह उनके चरित्र को बदनाम करने का प्रयास है। वहीं, कुब्रा खान ने कहा कि वह पूर्व पाकिस्‍तानी सैन्‍य अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक उन्हें मानहानि का मुकदमा करने की सलाह दे रहे हैं। अब देखना है कि यह मामला कितना आगे तक जाता है और इसमें किसी तरह की कानूनी कार्रवाई होती है या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।