Hindi Newsविदेश न्यूज़paigambar muhammad related controversy oman and india relation before and after htgp - International news in Hindi

कैसे पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी से ओमान में भड़का गुस्सा, शासक ने कराया था महामृत्युंजय का जाप

ओमान, कतर, कुवैत, बहरीन और ईरान समेत देशों ने इन बयानों पर ऐतराज जताते हुए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अपने नेताओं पर भाजपा की यह कार्रवाई इन्हीं देशों से जुड़ी हुई है।

Gaurav लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 June 2022 11:35 AM
share Share

पैगंबर मोहम्मद को लेकर भाजपा प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर खाड़ी देशों का गुस्सा फूटा है। फिलहाल भाजपा ने नूपुर शर्मा और दिल्ली मीडिया प्रभारी रहे नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित किया गया है। लेकिन ओमान, कतर, कुवैत, बहरीन और ईरान समेत कई देशों ने इन बयानों पर ऐतराज जताते हुए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अपने नेताओं पर भाजपा की यह कार्रवाई इन्हीं देशों से जुड़ी हुई है।

ग्रैंड मुफ्ती शेख ने ओमान में चलाया अभियान
दरअसल, इस घटना के बाद ओमान के ग्रैंड मुफ्ती शेख अहमद बिन हमाद अल खलीली ने भी ट्वीट करते हुए भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ अभियान चला दिया था। उन्होंने कहा कि भारत में सत्तारूढ़ पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता ने इस्लाम के दूत के खिलाफ ढीठ और अश्लील टिप्पणी की है। ग्रैंड मुफ्ती ने कहा कि ये एक ऐसा मामला है जिसके खिलाफ सभी मुस्लिमों को एक राष्ट्र के रूप में उठना चाहिए। अल खलीली के बयान के बाद अरब देशों में भारत का विरोध देखने को मिला, जिसे लेकर भाजपा ने सफाई देते हुए दोनों नेताओं को निष्कासित कर दिया।

ओमान के शासक ने कराया था महामृत्युंजय जाप!
इसी बीच ओमान के अंतिम शासक रहे सुल्तान कबूस बिन सईद अल सईद भी चर्चा में आ गए। अब भले ही ओमान में भाजपा नेता के बयानों से लोग भड़के हुए हैं लेकिन कभी सुल्तान कबूस ने मस्कट में एक हिंदू मंदिर का ना सिर्फ देखरेख करके पोषण किया बल्कि उन्होंने भारतीय पुजारियों को आमंत्रित भी किया था। इतना ही नहीं उस दौरान वहां महामृत्युंजय जाप और महा विष्णु यज्ञ का पाठ भी कराया गया था।

भारत-ओमान के रहे हैं अच्छे संबंध
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में ओमान की यात्रा के दौरान उस शिव मंदिर परिसर का दौरा किया था। भारत-ओमान का संबंध गहरा है। ऐसे समय में जब खाड़ी पाकिस्तान की ओर झुके हुए थे, ओमान नियमित रूप से भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त अभ्यास करता रहा। एक तथ्य यह भी है कि भारतीय प्रवासी ओमान की आबादी का लगभग एक चौथाई हिस्सा हैं और उन्हें देश के सबसे अमीर समुदायों में माना जाता है।

कतर और कुवैत ने भी दर्ज कराया विरोध
उधर ओमान ही नहीं कतर और कुवैत ने भारत के राजदूत को तलब कर नोट दिया जिसमें कहा गया कि बयान आपत्तिजनक और मुस्लिमों के लिए अपमानजनक है। कतर ने आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर भी चिंता जताई है। इसके बाद भारतीय दूतावास की तरफ से कहा गया कि भारत की तरफ से साफ कर दिया गया है कि ये बयान भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते हैं। वहीं जब तेहरान में जब भारतीय दूतावास में आपत्ति दर्ज कराई गई तो भारत ने कहा कि ऐसा बयान देने वाले लोग भारत सरकार में किसी आधिकारिक पद पर नहीं हैं और पार्टी से भी उन्हें निष्कासित कर दिया गया है। 

बता दें कि यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब कुछ दिन पहले भाजपा नेता रहीं नूपुर शर्मा ने एक निजी टीवी चैनल के एक पैनल में हिस्सा लिया था। जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हो रहे विवाद पर चर्चा की जा रही थी। इस दौरान नूपुर शर्मा ने जब अपनी बात रखी तो उसमें उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जहां से ये पूरा विवाद शुरू हुआ। उन पर आरोप लगा कि उन्होंने पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें