कांगो में तेल से भरा टैंकर धमाके के साथ फटा, 50 की मौत 100 झुलसे
कांगो में शनिवार को तेल टैंकर और एक वाहल की भिड़त के बाद हुए धमाके के 50 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में 100 लोग झुलस गए। हादसा कांगो के पश्चिमी हिस्से में हुआ। केंद्रीय कांगो क्षेत्र के...
कांगो में शनिवार को तेल टैंकर और एक वाहल की भिड़त के बाद हुए धमाके के 50 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में 100 लोग झुलस गए। हादसा कांगो के पश्चिमी हिस्से में हुआ।
केंद्रीय कांगो क्षेत्र के कार्यवाहक गवर्नर अतोऊ माताबुआना ने बताया कि उनके पास 50 लोगों के मारे जाने और 100 लोगों के घायल होने की सूचना है।
किन्शासा को मातादी से जोड़ने वाले हाईवे पर हुआ हादसा इतना भीषण था कि आग की लपटों ने आस पास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस राजमार्ग से भारी तादाद में सामानों से भरे ट्रक और तेल के टैंकर गुजरते रहते हैं।
#UPDATE Around 50 people were killed and 100 suffered second degree burns Saturday when an oil tanker collided with a vehicle on an arterial highway in the west of DR Congo, the acting governor of the region said https://t.co/ngRnXAJdPy
— AFP news agency (@AFP) October 6, 2018
विधानसभा चुनावः मतदान में धांधली रोकेगा सी विजिल, जानें कैसे करेगा काम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।