अफ्रीकी देश पूर्वी कांगो में आतंकियों ने की 20 लोगों की हत्या
अफ्रीकी देश कांगो के पूर्वी बेनी क्षेत्र में आतंकवादियों ने 20 लोगों की हत्या कर दी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मूल रूप से पड़ोसी देश यूगांडा की इस्लामिक मिलिशिया एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज के...
अफ्रीकी देश कांगो के पूर्वी बेनी क्षेत्र में आतंकवादियों ने 20 लोगों की हत्या कर दी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मूल रूप से पड़ोसी देश यूगांडा की इस्लामिक मिलिशिया एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज के लड़ाकों ने रविवार (29 दिसंबर) को बेनी क्षेत्र के मुख्य प्रशासनिक शहर ओइचा के पश्चिम में स्थित अपेटिना सना पर हमला किया।
बेनी के प्रशासक डोनट किबवाना ने कहा, ''एडीएफ ने गत रात अपेटिना-सना पर हमला किया। उन्होंने 18 नागरिकों की हत्या कर दी।" स्थानीय अधिकारियों ने हमले के बाद तलाश अभियान के दौरान दो और शव बरामद किए जिससे मृतकों की संख्या 20 हो गई है।
सेना ने 30 अक्टूबर को मिलिशिया के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई शुरू की थी जिसके बाद से लेकर अब तक एडीएफ के लड़ाकों ने 200 से अधिक लोगों की हत्याएं की हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।