man who stabbed his girlfriend 57 times release Due To Prison Poor Diet - International news in Hindi गर्लफ्रेंड को 57 बार चाकू से गोदने वाला बेरहम प्रेमी कोर्ट से रिहा, वजह रही जेल की डाइट, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़man who stabbed his girlfriend 57 times release Due To Prison Poor Diet - International news in Hindi

गर्लफ्रेंड को 57 बार चाकू से गोदने वाला बेरहम प्रेमी कोर्ट से रिहा, वजह रही जेल की डाइट

मामला इटली का बताया जा रहा है। हत्यारे का नाम फ्रिकानो है। उसने साल 2017 में अपनी 25 वर्षीय प्रेमिका एरिका की बेरहमी से हत्या कर दी थी। कोर्ट ने उसे जेल की खराब डाइट के चलते रिहा कर दिया है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 Nov 2023 01:48 PM
share Share
Follow Us on
गर्लफ्रेंड को 57 बार चाकू से गोदने वाला बेरहम प्रेमी कोर्ट से रिहा, वजह रही जेल की डाइट

खाने को लेकर बहस में अपनी प्रेमिका को 57 बार चाकू से गोदने वाले 35 साल के लड़के कोर्ट ने यह कहते हुए रिहा कर दिया कि जेल की डाइट से उसकी जिंदगी को खतरा है। जेल जाते वक्त उसका वजन 120 किलोग्राम था, लेकिन, महज एक साल में वजन 200 किलोग्राम तक बढ़ गया है। 6 साल पहले उसे हत्या के अपराध में 30 साल कैद की सजा हुई थी लेकिन, एक साल जेल की हवा खाने के बाद कोर्ट ने उसे चिकित्सीय आधार पर रिहा कर दिया है।

मामला इटली का बताया जा रहा है। हत्यारे का नाम फ्रिकानो है। उसने साल 2017 में अपनी 25 वर्षीय प्रेमिका एरिका की बेरहमी से हत्या कर दी थी। यह घटना उस वक्त की है जब वे सार्डिनिया में छुट्टियां मना रहे थे। पुलिस के अनुसार, खाने को लेकर दोनों में बहस हुई थी। फ्रिकानो ने पुलिस को बताया था कि पहले एरिका ने उसके सिर पर हमला किया। तब गुस्से में आकर उसने एरिका की हत्या कर दी। फ्रिकानो ने एरिका पर चाकू से 57 बार हमला किया था। साल 2019 में उसे दोषी पाया गया और 30 साल की सजा हुई। हालांकि कोरोना महामारी की वजह से वह अप्रैल 2022 के बाद जेल की सलाखों में पहुंचा। यहां भी महज एक साल के भीतर कोर्ट ने उसे रिहा करने का आदेश दिया है।

इटली में न्यायालय ने फ्रिकानो को केवल एक साल सलाखों के पीछे रहने के बाद चिकित्सीय आधार पर रिहा कर दिया है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, जेल अधिकारियों ने कहा कि फ्रिकानो का स्वास्थ्य खतरे में है क्योंकि वे उसे पतला होने के लिए आवश्यक कम कैलोरी वाला आहार नहीं दे सकते। अदालत ने कहा कि मिस्टर फ्रिकानो का वजन केवल एक साल में 200 किलोग्राम तक बढ़ गया है।

पिछले हफ्ते, अदालत ने फैसला सुनाया कि फ्रिकानो अब सलाखों के पीछे नहीं रह सकते क्योंकि उनके खराब स्वास्थ्य के लिए जेल प्रशासन जिम्मेदार है। फ्रिकानो के लिए जेल के अंदर व्हीलचेयर या बैसाखी के बिना घूमना मुश्किल हो गया है। अदालत ने कहा, वह चेन स्मोकर भी है। इसके अलावा, न्यायालय ने कहा कि कैद से उसकी जान को भी खतरा है।  अदालत ने आदेश दिया कि फ्रिकानो अब अपनी बाकी सजा मिलान के पास अपने माता-पिता के घर में नजरबंदी के तहत काटेंगे, जहां उन्हें उचित आहार मिल सकेगा।

क्यों की थी प्रेमिका की हत्या
द सन के अनुसार, फ्रिकानो ने अपनी प्रेमिका की नृशंस हत्या की बात स्वीकार की थी। उसका कहना था कि एक दिन खाना खाने के बाद मेज पर खाने के कुछ टुकड़े रह गए थे। जिसे लेकर उनमें बहस हुई। वे उस दौरान छुट्टियां मना रहे थे और समुद्र तट पर जाने से पहले उनमें बहस हो गई। फ्रिकानो ने दावा किया था कि एरिका ने उन्हें पहले पेपरवेट से मारा था और फिर गुस्से में आकर उन्होंने चाकू से हमला किया। जिसमें उसकी मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।