कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबाह का निधन, 86 साल थी उम्र
कुवैत के अमीर कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबाह का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह कई दिनों से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल जाबेर अल सबाह का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें एक सप्ताह पहले ही सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। निधन का समाचार देने से पहले कुवैत के सरकारी टीवी चैनल पर कुरान की आयतें पढ़ीं जाने लगीं। इसके बाद इस दुखद समाचार का ऐलान किया गया।
कुवैत के सरकारी टीवी चैनल ने कहा, दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे शेख नवाफ अल अहमद अल सबाह का निधन हो गया है। बता दें कि उनकी तबीयत काफ दिनों से खराब चल रही थी। मार्च 2021 में उन्होंने इलाज के लिए ही अमेरिका की यात्रा की थी। वहीं कुवैत में सत्ता के लिए चल रहे संघर्ष के बीच उनकी तबीयत बिगड़ती ही चली गई। बता दें कि कुवैत की सत्ता अल सबाह के ही परिवार में रहती है। शेख नवाफ को 2006 में क्राउन प्रिंस घोषित किया गया था। उनके सौतेले भाई शेख सबाह अल अहमद अल सबाह ने उन्हें क्राउन प्रिंस घोषित किया था।
2020 शेख सबाह अल अहमद सबाह के निधन के बाद शेख नवाफ अमीर बने। शेख सबाह को रणनीति और शांति स्थापित करने के लिए जाना जाता था। इससे पहले शेख नवाफ कुवैत के गृह और रक्षा मंत्री भी रह चुके थे। हालांकि वह सरकार में ज्यादा सक्रिय नहीं रहते थे। अब कहा जा रहा है कि दुनिया के सबसे ज्यादा उम्र के क्राउन प्रिंस शेख मेशाल अल अहमद अल जबर जो कि 83 साल के हैं, अगले अमीर होंगे।
बता दें कि कुवैत दुनिया का छठा सबसे बड़ा तेल भंडार है। खाड़ी युद्ध में सद्दाम हुसैनकी इराकी सेना को बाहर करने के बाद से कुवैत और अमेरिकी का काफी दोस्ती रही है। कतर में 13500 से ज्यादा अमेरिकी सैनिक हैं। मध्य-पूर्व एशिया में अमेरिका का दबदबा अगर है तो वह कुवैत की वजह से है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।