Hindi Newsविदेश न्यूज़Kim Jong Un puts city in lockdown amid North Korean soldier loses 653 bullets two lakh people in trouble - International news in Hindi

गुम हो गए सैनिकों के 653 बुलेट, सनकी तानाशाह ने 2 लाख लोगों को लॉकडाउन में डाला

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले हफ्ते कारखानों, खेतों, सामाजिक समूहों और पड़ोस की निगरानी इकाइयों को बुलेट खोजने से संबंधित जांच प्रक्रिया में सक्रिय रूप से सहयोग करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 March 2023 08:47 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अक्सर अपनी हरकतों से चर्चा में रहते हैं। इस बार खबर है कि जोंग उन ने कथित तौर पर 200,000 से अधिक लोगों की आबादी वाले उत्तर कोरियाई शहर- हेसन को तब तक लॉकडाउन में रखने का आदेश दिया है जब तक कि गुम हुए 653 गोलियां नहीं मिल जातीं। बता दें कि सैनिकों के 653 बुलेट गुम हो गए थे, इसके बाद तानाशाह ने ये फरमान सुनाया है।

रेडियो फ्री एशिया ने बताया कि एक सैन्य वापसी के दौरान ये गोलियां गायब पाई गईं, जिसके बाद किम जोंग-उन ने अधिकारियों को पूरे शहर में गोलियों की खोज करने के लिए कहा और आदेश दिया कि पूरे शहर में तब तक लॉकडाउन रहेगा, जब तक कि बुलेट नहीं मिल जाते।

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, जो रायंगगैंग का निवासी है, जहां हेसन स्थित है, "शहर... सभी 653 गोलियां मिलने तक लॉकडाउन में रहेगा।"

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि असॉल्ट राइफल के बुलेट 7 मार्च को गायब हो गए थे। रिपोर्ट में कहा गया है,"सैनिकों की वापसी 25 फरवरी से 10 मार्च के बीच पूरी तरह से हो गई थी लेकिन निकासी प्रक्रिया के दौरान गोलियों के गुम होने के कारण व्यापक जांच चल रही है।”

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वापसी के दौरान,जब सैनिकों को एहसास हुआ कि गोलियां खो चुकी हैं,तो उन्होंने इसकी सूचना देने के बजाय खुद खोजने की कोशिश की। हालांकि, जब सैनिकों को एहसास हुआ कि उन्हें बुलेट नहीं मिल रहे हैं, तो उन्होंने अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया, जिसके बाद शहर को बंद कर दिया गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले हफ्ते कारखानों, खेतों, सामाजिक समूहों और पड़ोस की निगरानी इकाइयों को बुलेट खोजने से संबंधित जांच प्रक्रिया में सक्रिय रूप से सहयोग करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है,"उन्होंने यह झांसा देकर निवासियों पर दबाव बनाने की कोशिश की कि विदेशी ताकतों से किम जोंग उन की सुरक्षा से संबंधित एक युद्धाभ्यास है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें