Hindi Newsविदेश न्यूज़Kim Jong Un 10-year-old daughter could be North Korea next dictator says South Korean intelligence agency - International news in Hindi

किम जोंग उन की 10 वर्षीय बेटी हो सकती हैं उत्तर कोरिया की अगली तानाशाह, दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी का अनुमान

North Korea: दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के अनुसार, जू ऐ के अलावा किम जोंग उन की एक और संतान है, जो जू-ए से छोटा है। खुफिया जानकारी में कहा गया है कि किम जोंग की संतानों में जू ए से एक बड़ा बेटा भी हो

Pramod Praveen एजेंसी, सियोलFri, 5 Jan 2024 07:14 AM
share Share

दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने कहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की 10 वर्षीय बेटी उनकी उत्तराधिकारी हो सकती हैं। किम जोंग की 10 वर्षीय बेटी जू ऐ नवंबर 2022 में पहली बार सार्वजनिक तौर पर तब दिखी थीं, जब उन्होंने अपने पिता के साथ लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण देखा था। इसके बाद से उन्हें लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं।      

इसके बाद जू ऐ अपने पिता के साथ कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी दिखी हैं और सरकारी मीडिया ने उन्हें अपने पिता की 'बेहद प्रिय' या 'सम्मानित' संतान बताया है। दक्षिण कोरिया की मुख्य खुफिया एजेंसी 'नेशनल इंटेलीजेंस सर्विस' (एनआईएस) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे लगता है कि जू ऐ पिता किम जोंग उन की उत्तराधिकारी हो सकती हैं।
     
एजेंसी ने यह टिप्पणी जू ऐ की सार्वजनिक गतिविधियां और उन्हें मिले सरकारी प्रोटोकॉल को लेकर किए गए व्यापक विश्लेषण के आधार पर की है। उत्तर कोरिया में घटनाक्रम की पुष्टि करने में एनआईएस का रिकॉर्ड हालांकि बहुत अच्छा नहीं रहा है। उत्तरी कोरिया की मीडिया ने जू ऐ के सामने सैन्य जनरलों और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों को घुटने टेकते हुए दिखाया है। ऐसे दृश्यों ने बाहरी विश्लेषकों को यह अटकलें  लगाने के लिए बाध्य किया है कि जू ऐ ही अपने पिता के बाद उनकी उत्तराधिकारी के रूप में तैयार की जा रही हैं।

दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के अनुसार, जू ऐ के अलावा किम जोंग उन की एक और संतान है, जो जू-ए से छोटा है। खुफिया जानकारी में कहा गया है कि किम जोंग की संतानों में  जू ए से एक बड़ा बेटा भी हो सकता है । हालांकि, अब तक, जू-ए ही किम की एकमात्र संतान हैं जो सार्वजनिक रूप से दिखाई दी हैं। दक्षिण कोरिया की मुख्य सरकारी जासूसी एजेंसी नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी ने नेशनल असेंबली के एक सदस्य के माध्यम से गुरुवार को जारी एक आकलन में कहा, "फिलहाल, किम जू-ए को सबसे संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें