Iran backed Houthis launch two anti ship ballistic missiles American owned tanker - International news in Hindi पानी में जंग की आहट; नहीं मान रहे हूती विद्रोही, अमेरिकी टैंकर पर दागीं 2 एंटी-बैलिस्टिक मिसाइलें, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Iran backed Houthis launch two anti ship ballistic missiles American owned tanker - International news in Hindi

पानी में जंग की आहट; नहीं मान रहे हूती विद्रोही, अमेरिकी टैंकर पर दागीं 2 एंटी-बैलिस्टिक मिसाइलें

हूती विद्रोही प्रतिबंधों और सैन्य हमलों के बावजूद वाणिज्यिक जहाजों पर हमलों से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को यमन से हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले एक स्थान से ड्रोन हमला किया गया था।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटनFri, 19 Jan 2024 07:39 AM
share Share
Follow Us on
पानी में जंग की आहट; नहीं मान रहे हूती विद्रोही, अमेरिकी टैंकर पर दागीं 2 एंटी-बैलिस्टिक मिसाइलें

ईरान के समर्थन वाले हूती विद्रोही अब अमेरिकी सेना से भिड़ते नजर आ रहे हैं। हूतियों ने गुरुवार रात अमेरिकी स्वामित्व वाले टैंकर जहाज पर 2 एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। ये जहाज के पास पानी में गिरीं, जिससे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा। US सेंट्रल कमांड की ओर से पोस्ट में कहा गया, 'बीते तीन दिनों में कॉर्मिशियल शिपिंग जहाज पर हूती आतंकवादियों का यह तीसरा हमला है। ताजा अटैक 18 जनवरी को रात 9 बजे के करीब हुआ। हूतियों ने M/V केम रेंजर टैंकर जहाज पर 2 एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। यह अमेरिकी मालिकाना वाली जहाज है जो ग्रीक की ओर से ऑपरेट की जाती है। इन मिसाइलों का असर शिप के पास पानी में देखा गया। जहाज को इससे कोई नुकसान नहीं पहंचा है। शिप अभी अपने रास्ते में है।'

इससे पहले अमेरिकी सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाली जगहों पर बुधवार को मिसाइलें बरसाईं। अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पश्चिम एशिया में इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के मध्य में हुती विद्रोहियों पर अमेरिकी सेना की ओर से किया गया यह चौथा हमला रहा। इन हमलों से पहले अमेरिका की ओर से आधिकारिक तौर पर बड़ी घोषणा की गई थी, जिसमें बताया कि यूएस ने ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादियों के रूप में दोबारा नामित किया है। बीते शुक्रवार को भी अमेरिकी और ब्रिटेन के युद्धपोतों व युद्धक विमानों ने यमन में 60 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया था, जिन्हें हूती विद्रोहियों की ओर से इस्तेमाल किया जाता रहा है। 

हूती विद्रोहियों को हथियार देने पर ईरान को चेतावनी 
हूती विद्रोही प्रतिबंधों और सैन्य हमलों के बावजूद वाणिज्यिक जहाजों पर हमलों से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को भी यमन से हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले एक स्थान से ड्रोन हमला किया गया था। यह ड्रोन अदन की खाड़ी में अमेरिकी स्वामित्व वाले एक पोत पर गिरी थी। अमेरिका ने हूती विद्रोहियों को हथियार मुहैया कराने पर ईरान को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट राइडर ने कहा कि अमेरिका हमलों को रोकने के लिए सैन्य कार्रवाई जारी रखेगा। विद्रोहियों का कहना है कि उन्होंने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद गाजा में इजरायल के सैन्य अभियानों के जवाब में जहाजों को निशाना बनाया है। 
(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।