अगर युद्ध हुआ तो... उत्तर कोरिया के तानाशाह ने खाई कसम, दक्षिण कोरिया को अमेरिका से उम्मीद
उत्तर कोरिया को तानाशाह और सेना के प्रमुख लोगों ने युद्ध होने की स्थिति में दुश्मन को पूरी तरह से खत्म करने की कसम खाई है। दक्षिण कोरिया के साथ उत्तर कोरिया की तनातनी पिछले कुछ दिनों में बढी हुई है।
उत्तर कोरिया ने युद्ध की स्थिति में अपने दुश्मन को पूरी तरह से खत्म करने की कसम खा ली है। उत्तर कोरिया के सेना प्रमुख री उन रयोंग ने कहा कि अगर उनके लीडर किम जोंग उन आज आदेश देते हैं तो हम आज अपने दुश्मन को मिट्टी में मिलाने के लिए तैयार हैं। उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच में लगातार तनातनी बढ़ती ही जा रही है। उत्तर कोरिया की तरफ से लगातार कचड़े से भरे गुब्बारे दक्षिण कोरिया की तरफ भेजे जा रहे हैं।
केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक 71वीं युद्ध आर्मिस्टिक उत्सव के दौरान आर्मी और नेवी के चीफ ने यह कसम खाई, इस उत्सव में तानाशाह किम जोंग उन भी शामिल हुआ था।
उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच में 2019 से किसी भी प्रकार के कोई कूटनीतिक संबंध नहीं है, जिससे लगातार इन दोनों देशों के बीच में तनातनी बनी ही रहती है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया की तरफ से कहा गया है कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के चुनाव पर उन्हें उम्मीद भी नहीं है कि कुछ बदलेगा। अमेरिका और दक्षिण कोरिया को बढ़ती रंजिश का दोष देते हुए उत्तर कोरिया के अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि यह दोनों लगातार परमाणु युद्ध के लिए उकसाते रहते हैं। अगर उत्तर कोरिया के ऊपर हमला होता है तो इन देशों को पूरी तरह से खत्म करने की ताकत हम रखते हैं। हमारे लीडर किम जोंग उन के एक आदेश पर इनको बर्बाद करने की क्षमता रखते हैं।
उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ जुलाई 1953 में युद्धविराम संधि पर हस्ताक्षर करके तीन साल पुराने युद्ध पर विराम लगाया था। अमेरिका के अधिकारियों ने इस संधि में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि की भूमिका निभाई थी और दक्षिण कोरिया का सपोर्ट किया था।
उत्तर कोरिया 27 जुलाई को विजय दिवस मानता है जबकि दक्षिण कोरिया इस दिन को ज्यादा महत्व नहीं देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।