Hindi Newsविदेश न्यूज़Hospitals in Beijing China s capital are running out of beds as an increasing number of Covid patients - International news in Hindi

चीन में कंट्रोल से बाहर हुआ कोरोना, बीजिंग के अस्पताल फुल; स्ट्रेचर पर ही हो रहा मरीजों का इलाज

चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच वहां के अस्पताल भी फुल हो गए हैं। खासकर राजधानी बीजिंग में स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई है। अस्पताल में बेड फुल हो गए हैं, मरीजों को नीचे लेटाया जा रहा है।

Ashutosh Ray लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Jan 2023 06:27 PM
share Share
Follow Us on

चीन में कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच अब अस्पतलों में बिस्तर कम पड़ रहे हैं। चीन की राजधानी बीजिंग के करीब सारे अस्पताल फुल हो गए हैं। स्थिति ये हो गई है कि अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को अस्पताल के गलियारों में स्ट्रेचर पर रखा जा रहा है और उन्हें उसी पर ऑक्सीजन दी जा रही है। अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में ज्यादातर बुजुर्ग बताए जा रहे हैं।

गुरुवार को बीजिंग के चुइयांग्लु अस्पताल में सुबह ही बेड फुल हो गए। दूसरी ओर से एंबुलेस के जरिए मरीजों का आना लगा ही रहा। अस्पताल की क्षमता से अतिरिक्त मरीजों के आने से वहां के डॉक्टरों और नर्सों पर भी दबाव बढ़ गया है। चीन में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है जिसकी वजह से अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर भी लंबी लाइन लगी हुई है।

मरीजों को स्ट्रेचर और जमीन पर लेटा कर हो रहा इलाज

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में आप अस्पताल का नजारा देख सकते हैं। बेड फुल होने के बाद मरीजों को जमीन पर लेटा कर इलाज किया जा रहा है। चीन में कोरोना वायरस से यह भयावह स्थिति हाल ही में सरकार की ओर से हटाई गई 'जीरो कोविड नीति' के बाद बनी है। जीरो कोविड नीति में ढील के बाद सख्त लॉकडाउन को अचानक समाप्त कर दिया गया जिसके बाद ही अचानक मामलों में बढ़ोतरी देखी गई।

भारत ने कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट किया है अनिवार्य

चीन में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद भारत, अमेरिका, कनाडा समेत कई देशों ने चीनी यात्रियों पर सख्त कोविड उपायों की भी घोषणा की। भारत ने चीन यात्रियों के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है। वहीं, अमेरिका ने भी कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि समूचे चीन में कोरोना वायरस के विस्फोटक प्रसार और सरकार के आंकड़ों की कमी के बीच एजेंसी 'चीन में लोगों के जीवन के लिए मौजूदा खतरे को लेकर चिंतित' है।

चीनी अधिकारियों से की मुलाकात

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने कहा कि एजेंसी ने हाल में चीनी अधिकारियों के साथ मुलाकात की ताकि अस्पताल में भर्ती होने की दर और आनुवंशिक अनुक्रम सहित कोविड-19 के मामलों के बारे में अधिक जानकारी साझा करने के महत्व को रेखांकित किया जा सके। उन्होंने कहा कि हालांकि, 2019 के अंत में महामारी के शुरू होने के बाद से वैश्विक स्तर पर इसमें गिरावट जारी है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें