अमेरिकी पुलिस अधिकारी ने भारतीय छात्रा को कुचलकर मार डाला, फिर बोला- उसकी जिंदगी की कीमत ही क्या थी
दो पुलिसवाले आपस में मजाक करते दिखे। ये हरकते उनके बॉडी कैमरे (शरीर पर लगे कैमरे) में रिकॉर्ड हो गई। इसका वीडियो सामने आने के बाद शहर की निगरानी एजेंसी इसकी जांच कर रही है।

अमेरिका में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भारतीय छात्र की मौत के बाद दो पुलिसवालों को मजाक करते हुए देखा गया। मामला अमेरिका के सिएटल का है। सिएटल पुलिस के वाहन की चपेट में आने से 23 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत को हो गई थी। इसके बाद दो पुलिसवाले आपस में मजाक करते दिखे। ये हरकते उनके बॉडी कैमरे (शरीर पर लगे कैमरे) में रिकॉर्ड हो गई। इसका वीडियो सामने आने के बाद शहर की निगरानी एजेंसी इसकी जांच कर रही है।
बातचीत के दौरान, मृत पड़ी 26 वर्षीय भारतीय लड़की को लेकर एक अधिकारी कहता है कि इसकी जिंदगी की "कीमत कम ही थी" और शहर को इसके लिए एक चेक लिखना चाहिए। मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश की रहने वाली जाह्नवी कंडुला के रूप में हुई है। कुंडला की सिएटल में एक पुलिस गश्ती वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। साउथ लेक यूनियन में नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी परिसर की छात्रा कंडुला, डेक्सटर एवेन्यू नॉर्थ और थॉमस स्ट्रीट के पास चल रही थी जब वह वाहन की चपेट में आ गई।
एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिएटल पुलिस ऑफिसर्स गिल्ड के उपाध्यक्ष डैनियल ऑडरर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे थे। यह हादसा 23 जनवरी को हुआ था। हादसे के स्थान पर एक अन्य अधिकारी, केविन डेव भी मौजूद थे। जिस गाड़ी के कारण यह हादसा हुआ उसके पीछे सिएटल अधिकारी केविन डेव बैठे थे। बॉडी कैमरा वीडियो में इंजन से तेज गड़गड़ाहट सुनी जा सकती है क्योंकि केविन के स्पीडोमीटर ने 74 मील प्रति घंटे तक की गति दिखाई है।
हादसे को लेकर सिएटल पुलिस ऑफिसर्स गिल्ड के उपाध्यक्ष डैनियल ऑडरर की उक्त अधिकारी के साथ बातचीत का वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस बातचीत के दौरान वह हँस रहा है और कह कह रहा है, “वह 26 साल की थी, वैसे भी उसके जीवन का मूल्य बस इतना ही था।” ‘द सिएटल टाइम्स’ के अनुसार, ड्रग्स एक्सपर्ट डैनियल ऑडेरर को ये जाँच करने के लिए मामला सौंपा गया था कि कहीं डेव ने शराब तो नहीं पी थी। हादसे के बाद ऑडरर ने ही गिल्ड के अध्यक्ष माइक सोलन को फोन करके बताया कि वहां क्या हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।