बांग्लादेश में हो रहे आम चुनाव, विपक्ष ने क्यों किया किनारा? शेख हसीना ने बताया आतंकवादी ग्रुप
बांग्लादेश में रविवार को आम चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव का विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया है। इस बहिष्कार के बाद पीएम शेख हसीना ने विपक्षी दल बीएनपी को आतंकवादी संगठन करार दिया है।

बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए रविवार को मतदान हो रहा है। इस आम चुनाव का मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और उसके सहयोगियों ने बहिष्कार किया है। विपक्षी दलों के आम चुनाव से किनारा करने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना का सत्ता में लौटना लगभग तय है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को हो रहे आम चुनावों का बहिष्कार करने के लिए बीएनपी पर कटाक्ष किया और इसे आतंकवादी संगठन करार दिया है। हसीना ने कहा कि वह हमेशा अपने देश में लोकतांत्र को बनाए रखने की हिमायती रही हैं।
विपक्ष ने क्यों किया किनारा?
बांग्लादेश में 28 राजनीतिक दलों ने चुनाव में भाग लिया है। इस चुनाव में कुल कैंडिडेट्स की संख्या 1,969 है। मतदान से पहले बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्सों में अशांति के मामले सामने आए हैं। हसीना सरकार की देखरेख में चुनाव में भाग लेना से बीएनपी ने पहले ही किनारा कर लिया है। वामपंथी गठबंधन की तरह जमात-ए-इस्लामी भी विरोधी खेमे में है, जिसने चुनाव बहिष्कार के लिए भी अभियान चलाया। विपक्षी पार्टियों की मांग है कि स्वतंत्र और एक तटस्थ कार्यवाहक सरकार की देखरेख में आम चुनाव कराया जाए। मगर इस प्रस्ताव को सत्ताधारी पार्टी अवामी लीग ने नकार दिया था, जिसके बाद से विपक्ष और सरकार के बीच टकराव का माहौल बन गया है।
विपक्ष ने बुलाई 48 घंटे की हड़ताल
शुक्रवार की रात बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बाद चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा ट्रेन के तीन डिब्बे जला दिए। बांग्लादेश पुलिस ने इस घटना के बाद शनिवार को बीएनपी के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया। पिछले चुनाव प्रचार में बांग्लादेश में भी तीन लोग मारे गये थे। वहीं विपक्षी पार्टी द्वारा बुलाई गई 48 घंटे की हड़ताल शनिवार सुबह शुरू हुई। इस संबंध में हसीना ने रविवार को कहा, "बीएनपी आतंकवादी समूह है। हमारा देश संप्रभु और स्वतंत्र है...हमारी आबादी बहुत बड़ी है। हमने लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार स्थापित किए हैं...मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि इस देश में लोकतंत्र जारी रहना चाहिए और लोकतंत्र के बिना आप कोई विकास नहीं कर सकते।''
299 सीटों पर हो रहे मतदान
बांग्लादेश में कुल 300 सीटों पर मतदान होना था लेकिन एक उम्मीदवार की मौत के कारण नौगांव-2 सीट का मतदान रद्द कर दिया गया है। इस लिहाज से रविवार को 299 सीटों पर वोटिंग चल रही है। बांग्लादेश में लगभग 120 मिलियन मतदाताओं में से लगभग आधी महिलाएं हैं, जबकि पहली बार वोट देने वालों की संख्या लगभग 15 मिलियन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।