Hindi Newsविदेश न्यूज़Chinese city suggests lockdowns for flu after Covid faces criticism on social media - International news in Hindi

कोरोना के बाद चीन में बुखार का कहर, लॉकडाउन लगाने की तैयारी; जनता भड़की

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते, शांक्सी प्रांत में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल और विश्व प्रसिद्ध टेराकोटा योद्धाओं के स्थान शीआन शहर ने एक आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना की घोषणा की थी।

Amit Kumar एजेंसियां, बीजिंगSat, 11 March 2023 07:57 PM
share Share

कोरोना के बाद चीन में अब बुखार (इन्फ्लूएंजा) के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। कई शहरों में इन्फ्लूएंजा के चलते लॉकडाउन लगाने की तैयारी हो रही है। चीनी प्रांत शांक्सी ने कहा कि वह इन्फ्लूएंजा का प्रकोप बढ़ने पर लॉकडाउन लगा सकता है। प्रशासन की इस चेतावनी पर लोगों ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चीन ने महामारी के दौरान दुनिया में सबसे सख्त कोविड नियमों को लागू किया था। कई शहरों में कंपलीट लॉकडाउ लगाया था।  

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते, शांक्सी प्रांत में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल और विश्व प्रसिद्ध टेराकोटा योद्धाओं के स्थान शीआन शहर ने एक आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना की घोषणा की थी। इस योजना के मुताबिक, गंभीर बुखार के मामले बढ़ने पर व्यवसायों, स्कूलों और "अन्य भीड़ भरे स्थानों" को बंद कर दिया जाएगा। इस घोषणा ने कई सोशल मीडिया यूजर्स के बीच भय पैदा कर दिया। लोगों ने कहा कि शहर की नई योजना 'जीरो-कोविड पॉलिसी' जैसी है जहां लोगों पर सख्त प्रतिबंध लागू किए गए थे। 

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के भीषण प्रकोप के दौरान चीन ने सख्त 'जीरो-कोविड पॉलिसी' लागू की थी। इसके तहत लोगों को महीनों तक उनके घरों में कैद कर दिया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर जैसे चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि लॉकडाउन जैसी खबरों के जरिए डर पैदा करने से अच्छा है कि प्रशासन लोगों का टीकाकरण करे। 

एक यूजर ने सवाल किया, "लोग यह सोचकर कैसे नहीं घबराएंगे कि बीमारी की पहचान किए बिना शीआन शहर व्यापार और अन्य कामकाज को बंद करने पर विचार कर रहा है?" यूजर ने कहा कि बीमारी को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कुछ भी दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है ऐसे में लॉकडाउन लगाना लोगों में फिर से भय पैदा करेगा। चीन में भले ही कोरोना के मामले घट रहे हैं लेकिन बुखार के मामले तेजी से बढ़े हैं। देश भर में फ्लू के मामलों में वृद्धि हुई है, और कुछ फार्मेसियों को फ्लू की दवाओं की मांग को पूरा करना मुश्किल हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें