Hindi Newsविदेश न्यूज़China is going to increase retirement age understand the compulsion and need of the dragon - International news in Hindi

रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने जा रहा है चीन, समझें- ड्रैगन की मजबूरी और जरूरत

देश के नए प्रधानमंत्री ली कियांग ने सोमवार को कहा कि सरकार विवेकपूर्ण तरीके से नीति को लागू करने के लिए कठोर अध्ययन और विश्लेषण करेगी। बता दें कि चीन की 1.4 बिलियन की आबादी लगातार घटती जा रही है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 March 2023 07:04 AM
share Share
Follow Us on

चीन में लोगों की बढ़ती उम्र और बुजुर्गों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए चरणबद्ध तरीके से रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने पर विचार कर रहा है। चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने मंगलवार को चीन के मानव संसाधन मंत्रालय के एक वरिष्ठ विशेषज्ञ का हवाला देते हुए कहा कि चीन अपनी सेवानिवृत्ति की आयु को धीरे-धीरे और देश की तेजी से बढ़ती आबादी से निपटने के लिए चरणों में बढ़ाने की योजना बना रहा है।

चाइनीज एकेडमी ऑफ लेबर एंड सोशल सिक्योरिटी साइंसेज के अध्यक्ष जिन वेइगैंग ने कहा कि चीन "सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के लिए प्रगतिशील, लचीले रास्ते को तलाश रहा है।" इसका मतलब है कि शुरुआत में इसमें कुछ महीनों की बढ़ोतरी होगी और बाद में इसे और बढ़ाया जाएगा।

युवाओं को कुछ साल ज्यादा काम करने होंगे
ग्लोबल टाइम्स ने जिन का हवाला देते हुए कहा, "शुरुआत में सेवानिवृत्ति की आयु के करीब आने वाले लोगों को कुछ महीनों के लिए और काम करना होगा, उसके बाद सेवानिवृत्ति लेनी होगी।" उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में युवाओं को कुछ साल अधिक काम करना पड़ सकता है, लेकिन उनका पोस्ट और ट्रांसफर का समय लंबा होगा।

चीन में अभी रिटायरमेंट की ये है उम्र
हालांकि, चीन ने अभी तक औपचारिक तौर पर रिटायरमेंट की उम्र में बदलाव की कोई घोषणा नहीं की है। वर्तमान में चीन में पुरुषों के रिटायरमेंट की उम्र 60, महिलाओं की 55 और कारखानों में काम करने वाली महिलाओं की 50 साल है। रिटायरमेंट की यह उम्र दुनिया में सबसे कम है।

रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की मजबूरी क्या
देश के नए प्रधानमंत्री ली कियांग ने सोमवार को कहा कि सरकार विवेकपूर्ण तरीके से नीति को लागू करने के लिए कठोर अध्ययन और विश्लेषण करेगी। बता दें कि चीन की 1.4 बिलियन की आबादी अब घटती जा रही है और लोगों की औसत उम्र बढ़ रही है। देश में युवाओं की संख्या भी घट रही है। यह चीन की उस एक नीति के कारण हुआ है, जो 1980 से 2015 तक चीनी दंपती को एक बच्चे तक सीमित करती है। चीन में बुजुर्गों की संख्या बढ़ने से पेंशन बजट पर दबाव बढ़ रहा है, जिससे नीति निर्माताओं के लिए स्थिति को संभालना कठिन हो रहा है।

2035 तक 40 करोड़ से ज्यादा होंगे 60 साल से ऊपर के लोग
एक अनुमान के मुताबिक, चीन में 2035 तक 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों की संख्या 28 करोड़ से बढ़कर 40 करोड़ से ज्यादा होने की उम्मीद है। यह संख्या ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका की कुल वर्तमान आबादी के बराबर है। चीन में औसत उम्र 1960 के दशक में लगभग 44 वर्ष थी, जो 2021 तक बढ़कर 78 वर्ष हो गई है। यह संयुक्त राज्य अमेरिका की तुलना में अधिक है।

अनुमान है कि चीन में साल 2050 तक औसत उम्र 80 वर्ष से अधिक हो सकती है। वर्तमान में हर सेवानिवृत्त व्यक्ति को पांच श्रमिकों के योगदान द्वारा पेंशन दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें