Hindi Newsविदेश न्यूज़Change begins now what did Keir Starmer say when the Labour Party won after 14 years in Britain - International news in Hindi

बदलाव अब शुरू होता है, ब्रिटेन में 14 साल बाद जीती लेबर पार्टी तो क्या बोले कीर स्टारमर

ब्रिटेन में 14 साल बाद लेबर पार्टी की वापसी हुई है। लंदन में विक्ट्री स्पीच के दौरान कीर स्टारमर ने कहा कि बदलाव अब शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस दिन को हमेशा याद रखा जाएगा।

Ankit Ojha एजेंसी, लंदनFri, 5 July 2024 02:00 PM
share Share

 ब्रिटेन में कीर स्टार्मर की अध्यक्षता वाली लेबर पार्टी ने संसद के निचले सदन में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। ऐसे में 14 साल बाद यूके के आम चुनाव में लेबर पार्टी की जीत हुई है और इसका श्रेय भावी प्रधानमंत्री कीर स्टारमर को दिया जा रहा है। अब तक घोषित परिणामों के हवाले से प्रसारक ‘स्काई न्यूज’ ने यह जानकारी दी। स्काई न्यूज ने शुक्रवार सुबह ही बता दिया था कि संसद की 650 सीटों में से 467 सीटों की घोषणा के साथ लेबर ने 326 सीटें जीत ली हैं।

विक्ट्री स्पीच में क्या बोले स्टारमर
लेबर पार्टी के बहुमत की पुष्टि के बाद श्री स्टारमर ने मध्य लंदन में भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, 'हमने यह कर दिखाया है। आपने इसके लिए अभियान चलाया, आपने इसके लिए लड़ाई लड़ी - और अब यह आ गया है।' 'बदलाव अब शुरू होता है।' उन्होंने कहा, 'ब्रिटिश लोगों को हमारी आँखों में देखना था और देखना था कि हम उनके हितों की सेवा कर सकते हैं - और यह अब नहीं रुकेगा।' उन्होंने कहा, 'मैं आपसे यह वादा नहीं करता कि यह आसान होगा। लेकिन जब हालात कठिन हो जाएं - और ऐसा होगा - हमें आज का दिन हमेशा याद रहेगा।'

ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने किसी भी मीडिया आउटलेट द्वारा 326 सीटों की सीमा तक पहुंचने की घोषणा करने से कुछ मिनट पहले आम चुनाव में हार स्वीकार कर ली। तीन प्रसारकों - बीबीसी, आईटीवी और स्काई न्यूज द्वारा कराए गए एग्जिट पोल में कुछ घंटे पहले भविष्यवाणी की गई थी कि लेबर 410 सीटों की भारी जीत हासिल करेगी जबकि कंजर्वेटिव के लिए सीटों की संख्या घटकर 131 हो जाएगी।

सुनक ने कहा,   'लेबर पार्टी ने यह आम चुनाव जीता है और मैंने सर कीर स्टारमर को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया है।' उन्होंने कहा, 'ब्रिटिश लोगों ने आज रात एक गंभीर फैसला सुनाया है, सीखने के लिए बहुत कुछ है... और मैं नुकसान की जिम्मेदारी लेता हूं।' उम्मीद है कि ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद श्री सुनक जल्द ही अपने इस्तीफे की घोषणा करेंगे जिससे स्टार्मर के लिए ब्रिटेन के नए प्रधान मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने का मार्ग प्रशस्त होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें