Boys and girls will wear hijab naming caps Special instructions for Pakistani students on Valentine Day - International news in Hindi हिजाब-नमाज वाली टोपी पहनेंगे लड़के और लड़कियां; Valentine Day पर पाकिस्तानी स्टूडेंट्स के लिए खास निर्देश, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Boys and girls will wear hijab naming caps Special instructions for Pakistani students on Valentine Day - International news in Hindi

हिजाब-नमाज वाली टोपी पहनेंगे लड़के और लड़कियां; Valentine Day पर पाकिस्तानी स्टूडेंट्स के लिए खास निर्देश

पाकिस्तान की राजधानी में एक मेडिकल कॉलेज ने अपने विद्यार्थियों को 'वैलेंटाइन डे' पर दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन दिशानिर्देशों में लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए और लड़कों को लड़कियों से दो...

Dheeraj Pal भाषा, इस्लामाबादSun, 13 Feb 2022 08:18 PM
share Share
Follow Us on
हिजाब-नमाज वाली टोपी पहनेंगे लड़के और लड़कियां; Valentine Day पर पाकिस्तानी स्टूडेंट्स के लिए खास निर्देश

पाकिस्तान की राजधानी में एक मेडिकल कॉलेज ने अपने विद्यार्थियों को 'वैलेंटाइन डे' पर दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन दिशानिर्देशों में लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए और लड़कों को लड़कियों से दो मीटर की दूरी बनाए रखने और नमाज वाली सफेद टोपी पहनने के लिए कहा गया है। एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

समाचार पत्र 'फ्राइडे टाइम्स' की खबर के अनुसार इस्लामाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज ने शनिवार को एक परिपत्र जारी कर विद्यार्थियों को 'वैलेंटाइन डे' समारोहों और इससे जुड़ी ''ऐसी गतिविधियां, जो युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाती हैं'' में शामिल होने से मना किया गया है। परिपत्र में कहा गया है, ''सभी छात्राओं को विश्वविद्यालय ड्रेस कोड के अनुसार हिजाब के साथ सिर, गर्दन और छाती को अच्छी तरह से ढंके हुए होना चाहिए। सभी छात्रों को नमाज वाली सफेद टोपी पहनने का सख्त आदेश दिया गया है।''

परिपत्र में यह भी चेतावनी दी गई है कि इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले विद्यार्थियों को पकड़ने के लिए कॉलेज स्टॉफ के सदस्य परिसर में गश्त करेंगे। कॉलेज के परिपत्र के हवाले से खबर में कहा गया है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

कॉलेज 1996 में स्थापित किया गया था, और रिफा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय से संबद्ध एक मेडिकल स्कूल है। 'वैलेंटाइन डे' हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।