Hindi Newsविदेश न्यूज़body shaming post against Italy pm Giorgia Meloni court imposed a fine of lakhs on woman - International news in Hindi

इटली PM मेलोनी से पंगा लेना पड़ गया भारी, अदालत ने मजाक उड़ाने वाली महिला को सुनाई सजा

इटली की एक अदालत ने पीएम जॉर्जिया मेलोनी का मजाक उड़ाने वाली पत्रकार को सजा सुनाई है। मेलोनी पर बॉडी शेमिंग पोस्ट को लेकर महिला पर लाखों का जुर्माना लगाया गया है।

Gaurav Kala रॉयटर्स, रोमThu, 18 July 2024 08:39 PM
share Share
Follow Us on

इटली की एक अदालत ने पीएम जॉर्जिया मेलोनी का मजाक उड़ाने वाली महिला पत्रकार को सजा सुनाई है। मेलोनी पर बॉडी शेमिंग पोस्ट को लेकर महिला पर लाखों का जुर्माना लगाया गया है। सोशल मीडिया पर मेलोनी और महिला पत्रकार के बीच जबरदस्त बहस भी हुई थी। महिला ने मेलोनी पर बॉडी शेमिंग पोस्ट किया था। जिसके बाद मेलोनी ने अदालत का रुख किया था। महिला पत्रकार ने मेलोनी की हाइट को लेकर मजाक उड़ाया था। कहा था कि तुम बस 4 फीट की हो, इतनी कि मुझे ठीक से दिखती भी नहीं। तब इस घटना को लेकर इटली में काफी बवाल भी हुआ था।

समाचार एजेंसी एएनएसए और इटली की अन्य स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मिलान की एक अदालत ने महिला पत्रकार गिउलिया कोर्टेस को सोशल मीडिया पोस्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की हाइट का मजाक उड़ाने के लिए 5,000 यूरो (5,465 डॉलर) का हर्जाना देने का आदेश दिया है। भारतीय करेंसी में यह रकम करीब साढ़े चार लाख रुपए से थोड़ा ऊपर है।

मेलोनी पर कटाक्ष- तुम बस 4 फीट की हो
कोर्टेस ने मेलोनी के बारे में सोशल मीडिया पर बॉडीशेमिंग ट्वीट किया था। जिसमें महिला पत्रकार ने तंज कसते हुए कहा कि मेलोनी तुम सिर्फ 4 फीट ऊंची हो, इतनी कि मुझे ठीक से दिखाई तक नहीं देती हो। इससे पहले भी गिउलिया कोर्टेस को अक्टूबर 2021 में ट्विटर पर मेलोनी की ऊंचाई के बारे में कटाक्ष के लिए 1,200 यूरो का जुर्माना लगाया गया था। सोशल मीडिया पर तब दोनों महिलाओं के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला था। जिसके बाद मेलोनी ने कॉर्टेस के खिलाफ अदालत में अपील की थी। महिला पत्रकार ने जॉर्जिया मेलोनी पर 'बॉडी शेमिंग' ट्वीट किया था। 

मुसोलिनी के साथ मेलोनी की फेक तस्वीर
2021 में कोर्टेस ने मेलोनी की फेक तस्वीर के साथ फासीवादी नेता बेनिटो मुसोलिनी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी। तब मेलोनी की पार्टी 'ब्रदर्स ऑफ इटली' विपक्ष में थी। इस घटना को लेकर काफी बवाल भी हुआ था। 

अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि कॉर्टेस सजा के खिलाफ अपील कर सकती हैं। वहीं, पीएम मेलोनी के वकील ने कहा कि प्रधानमंत्री उन्हें मिलने वाली किसी भी क्षतिपूर्ति को दान में दे देंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें