Hindi Newsविदेश न्यूज़baba vanga predictions list by year war between earth and mars contact with alien - International news in Hindi

पृथ्वी और मंगल ग्रह में छिड़ेगा युद्ध, एलियन्स से होगा संपर्क, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

भविष्यवाणी की गई हैं कि 2076 में साम्यवाद पूरी दुनिया में फैल जाएगा, 2130 में इंसान एलियन्स से संपर्क साध सकेंगे। आगे कहा गया है कि 2170 में सूखे से धरती का अधिकांश हिस्सा खत्म हो जाएगा।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, सोफियाFri, 12 July 2024 11:35 AM
share Share
Follow Us on

Baba Vanga: बाबा वेंगा, जो आंखों से नहीं देख सकती थीं, लेकिन कहा जाता है कि उन्हें भविष्य नजर आता था। अब वह दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी की गईं कई भविष्यवाणियां दूसरे विश्व युद्ध के समय से ही चर्चा में रहीं हैं। अब भी उनकी ऐसी कई भविष्यवाणियां हैं, जो आम आदमी को बैचेन कर सकती हैं। पहला तो कि दुनिया के खात्मे की शुरुआत साल 2025 से हो जाएगी। साथ ही यह तक कहा जा रहा है कि कुछ समय बाद पृथ्वी और मंगल ग्रह के बीच युद्ध छिड़ जाएगा।

ऐसे खत्म होगी दुनिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी है कि साल 2025 में यूरोप में संघर्ष होगा, जिसके कारण यहां की आबादी घट जाएगी। इसके बाद साल 2028 में इंसान एनर्जी सोर्स के तौर पर वीनस पर खोज शुरू कर सकते हैं। 2033 में पोलर आइस कैप्स पिघलने लगेंगे, जिसके कारण समुद्र का जलस्तर बढ़ जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भविष्यवाणी की गई हैं कि 2076 में साम्यवाद पूरी दुनिया में फैल जाएगा, 2130 में इंसान एलियन्स से संपर्क साध सकेंगे। आगे कहा गया है कि 2170 में सूखे से धरती का अधिकांश हिस्सा खत्म हो जाएगा, 3005 में पृथ्वी मंगल ग्रह की सभ्यता के साथ युद्ध करेगी, 3797 में इंसान धरती छोड़कर जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी।

ये भविष्यवाणियां हुई हैं सच
कहा जाता है कि प्रिंसेस डायना और 9/11 हमलों को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच साबित हुई हैं। 1911 में जन्मीं बाबा वेंगा ने देखने की शक्ति 12 वर्ष की उम्र में खो दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें