Hindi Newsविदेश न्यूज़Baba Vanga Prediction About World Will End in This Year also Call as Nastradamus - International news in Hindi

इस साल तक खत्म हो जाएगी दुनिया, बाबा वेंगा ने की भयंकर डराने वाली भविष्यवाणी

Baba Vanga Prediction: इस विनाश की शुरुआत अगले साल यूरोप में एक संघर्ष के साथ होगी जो महाद्वीप की आबादी को तबाह कर देगा। जानिए कब दुनिया पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, सोफियाThu, 11 July 2024 10:20 PM
share Share
Follow Us on

When World Will End Prediction: बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां अब तक सच हो चुकी हैं। उन्हें बालकन का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है। बाबा वेंगा की एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी सामने आई है, जिसने लोगों को डरा दिया है। भविष्यवाणी है कि साल 2025 से ही विनाशकारी घटनाएं शुरू हो जाएंगी, जोकि मानवता के पतन की वजह बनेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस विनाश की शुरुआत अगले साल यूरोप में एक संघर्ष के साथ होगी जो महाद्वीप की आबादी को तबाह कर देगा। अगले साल इंसान के अंत की शुरुआत होगी। वहीं, दुनिया पूरी तरह से 5079 में खत्म हो जाएगी।

बता दें कि बाबा वेंगा को बालकन का नास्त्रदेमस कहा जाता है। उनका जन्म साल  1911 में हुआ था और कथित तौर पर वह सटीक भविष्यवाणी करती थीं। वह बचपन से ही देख नहीं सकती थीं, लेकिन उनमें भविष्य देखने की शक्तियां थीं। इन योग्यताओं के कारण वे पहली बार दूसरे विश्व युद्ध के दौरान लोगों के ध्यान में आईं और बुलगेरिया जार बोरिस तृतीय और सोवियत नेता लियोनिद ब्रेझनेव जैसे व्यक्तियों ने कथित तौर पर उनसे व्यक्तिगत रूप से परामर्श लिया था। उनका निधन साल 1996 में हुआ था। उनकी कई भविष्यवाणी सच हो चुकी हैं। जैसे- बाबा वेंगा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने राजकुमारी डायना की मृत्यु, रूसी पनडुब्बी कुर्स्क के डूबने और 9/11 के आतंकवादी हमलों की भविष्यवाणी की थी। 

जानिए किस साल खत्म हो जाएगी दुनिया
बाबा वेंगा ने 2025 में यूरोप में युद्ध की भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि मानवता के विनाश की शुरुआत करने वाली घटना यूरोप में एक संघर्ष से शुरू होगी, जो महाद्वीप की आबादी को खत्म कर देगी। इसके अलावा, साल 2033 में ग्लेशियर पिघलने लगेंगे और फिर दुनियाभर के समुद्रों का जलस्तर भयंकर तरीके से बढ़ जाएगा। साल 2076 में दुनिया में वामपंथ की वापसी होगी। इसके अलावा, 2130 में इंसान का पहली बार एलियंस से संपर्क होगा, जबकि 2170 में दुनिया को बड़े सूखे का सामना करना पड़ेगा। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी है कि साल 3797 तक दुनिया का अंत का पहला पार्ट होगा। पृथ्वी तब तक जिंदगी जीने लायक नहीं होगी। वहीं, साल 5079 तक दुनिया का अंत वास्तविक रूप से हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें