आसिफ अली के 'गनशॉट' पर भड़के अफगानिस्तान के राजदूत, बताया शर्मनाक
पाकिस्तान के लिए टी-20 वर्ल्ड कप के पिछले दो मैचों में लगातार छक्के बरसाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली इन दिनों दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के दिल में छाए हुए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ हुए...
पाकिस्तान के लिए टी-20 वर्ल्ड कप के पिछले दो मैचों में लगातार छक्के बरसाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली इन दिनों दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के दिल में छाए हुए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में पाकिस्तान को आखिरी दो ओवरों में 24 रन चाहिए थे लेकिन आसिफ अली ने करीम जनात को चार छक्के जड़कर 19वें ओवर में ही मैच खत्म कर दिया। इसके बाद आसिफ अली ने जीत के जश्न में अपने बैट के सहारे ऐसा इशारा किया कि वे निशाने पर आ गए। श्रीलंका में अफगानिस्तान के राजदूत ने आसिफ अली की कड़ी आलोचना की है।
दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले आसिफ अली ने जीत के बाद अपने बैट को बंदूक की तरह पकड़ा हुआ था। यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई। इसी तस्वीर को पोस्ट करते हुए श्रीलंका में अफगानिस्तान राजदूत एम अशरफ हैदरी ने आसिफ अली को निशाने पर ले लिया। उन्होंने लिखा, 'पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली द्वारा बैट को बंदूक की तरह दिखाना शर्मनाक आक्रामकता है। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने उन्हें और उनकी टीम को कड़ी चुनौती दी है। इस सबसे ऊपर खेल एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, दोस्ती और शांति से जुड़ा होता है।'
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आसिफ अली की आलोचना की है। आलोचना करने वाले लोगों में अफगानिस्तान के लोग अधिक हैं। श्रीलंका में अफगानिस्तान राजदूत एम अशरफ हैदरी के इस ट्वीट के बाद आसिफ अली की यह तस्वीर चर्चा में आ गई और लोग इस पर बहस कर रहे हैं। हालांकि कई लोग आसिफ अली के बचाव में भी उतर आए हैं। उनका कहना है कि आसिफ अली ने कुछ भी गलत नहीं किया है और अशरफ हैदरी इसे गलत तरीके से देख रहे हैं, वे इसका राजनीतिकरण कर रहे हैं।
कुछ लोगों ने तो यहां तक भी कहा कि आसिफ अली से पहले पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स भी ऐसा कर चुके हैं। इसके बाद कई लोगों ने एमएस धोनी और विवियन रिचर्ड्स की गनशॉट बनाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की है। पाकिस्तान के एक पत्रकार ने धोनी की एक तस्वीर पोस्ट करके बताया कि एमएस धोनी ने भी श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में खेले गए मैच के दौरान यही एक्शन किया था।
A disgraceful act of aggression from Pakistan's prominent cricket player @AasifAli2018, pointing his bat like a gun towards Afghan players, who gave him and his teammates a tough time. Above all, sports is about healthy competition, friendship and peace. Time for war will come! pic.twitter.com/Iv6WxnZv3H
— Ambassador M. Ashraf Haidari (@MAshrafHaidari) October 30, 2021
बता दें कि यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने लगातार तीन मैचों में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है। पाकिस्तान टीम ने शुक्रवार को अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान को पांच विकेट से मात दी और सेमीफाइनल में पहुंचने की ओर कदम बढ़ाए हैं। टीम की इस जीत में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए आसिफ अली का अहम योगदान रहा, जिन्होंने मात्र 7 गेंदों पर 4 लंबे छक्के जड़कर अपनी टीम को एक ओवर पहले ही जीत दिला दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।