Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Are thousands of IS fighters still present in Iraq and Syria Can wreak havoc in Afghanistan - International news in Hindi

इराक और सीरिया में अभी भी मौजूद IS के हजारों लड़ाके? मचा सकते हैं अफगानिस्तान में तबाही

संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने कहा कि इस्लामिक स्टेट समूह के पूर्व में उसके गढ़ रहे सीरिया और इराक में अब भी 5,000 से 7,000 सदस्य हैं और उसके लड़ाके आज अफगानिस्तान में खतरा पैदा कर सकते हैं।

Himanshu Tiwari एजेंसियां, यूएनTue, 15 Aug 2023 11:35 AM
share Share

इस्लामिक स्टेट के आतंक से तबाह रहे इराक और सीरिया में अभी हजारों लड़ाकों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने कहा कि इस्लामिक स्टेट समूह के पूर्व में उसके गढ़ रहे सीरिया और इराक में अब भी 5,000 से 7,000 सदस्य हैं और उसके लड़ाके आज अफगानिस्तान में सबसे गंभीर आतंकवादी खतरा पैदा करते हैं। आतंकवादी समूह के खिलाफ प्रतिबंधों की निगरानी करने वाले विशेषज्ञों ने एक रिपोर्ट में कहा कि 2023 की पहली छमाही में इस्लामिक स्टेट द्वारा पैदा खतरा ''संघर्ष वाले क्षेत्रों में अधिक और गैर-संघर्ष वाले इलाकों में कम रहा।''
     
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा कि आतंकवादी समूह के नेतृत्व को पहुंचे नुकसान और सीरिया एवं इराक में उसकी कम गतिविधियों के बावजूद उसके फिर से सिर उठाने का खतरा बरकरार है। विशेषज्ञों ने कहा, ''समूह ने स्थानीय आबादी से जुड़कर अपनी रणनीति में बदलाव किया और सावधानी से उन लड़ाइयों का चयन किया है जिसमें सीमित नुकसान होने की संभावना होती है। वह उत्तरपूर्वी सीरिया और पड़ोसी देशों समेत कमजोर समुदायों के लोगों की अपने समूह में भर्ती कर रहा है।'' 

इस्लामिक स्टेट ने 2014 में सीरिया और इराक के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाने के बाद स्वयंभू खिलाफत की घोषणा की थी। उसे तीन साल तक चली लड़ाई के बाद 2017 में इराक में पराजित घोषित किया गया लेकिन उसके सदस्य अब भी दोनों देशों में सक्रिय हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि आतंकवाद रोधी अभियान निरंतर चलाए जाने के बावजूद इस्लामिक स्टेट के इराक और सीरिया में 5,000 से 7,000 सदस्य अब भी हैं ''जिनमें से ज्यादातर लड़ाके हैं'' और उसने ''लोगों की भर्ती करने और पुन: संगठित'' होने के लिए जानबूझकर अपने हमले कम कर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट समूह देश और क्षेत्र के समक्ष सबसे गंभीर अतांकवादी खतरा उत्पन्न करता है। उसके अफगानिस्तान में अनुमानित 4,000 से 6,000 लड़ाके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें