पेरिस में PM मोदी के डिनर पर बजा AR रहमान का गाना 'जय हो', झूम उठे राष्ट्रपति मैक्रों; वीडियो वायरल
डिनर आयोजन के दौरान पीएम मोदी का राष्ट्रपति मैक्रों और फ्रांसीसी प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रॉन ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी को विशेष रूप से तैयार किए गए पूर्ण-शाकाहारी व्यंजन परोसे गए।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आयोजित भोज कई मायनों में खास रहा। बीते शुक्रवार को बैस्टिल दिवस के मौके पर भोज लूव्र म्यूजियम में आयोजित किया गया। मालूम हो कि 14 जुलाई को फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस होता है, जिसे बैस्टिल दिवस के रूप में भी जाना जाता है। डिनर आयोजन के दौरान पीएम मोदी का राष्ट्रपति मैक्रों और फ्रांसीसी प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रॉन ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी को विशेष रूप से तैयार किए गए पूर्ण-शाकाहारी व्यंजन परोसे गए। खास बात यह भी रही कि भोज के दौरान फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का ऑस्कर विजेता गाना ‘जय हो’ दो बार बजाया गया। इस गाने को सुनकर जहां पीएम मोदी मंत्रमुग्ध नजर आए तो वहीं मैक्रों खुद को झूमने से नहीं रोक सके।
बता दें कि जाने-माने संगीतकार एआर रहमान की धुन पर गाने ‘जय हो’ को तैयार किया गया है। इस गाने को साल 2009 में 81वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए अकादमी पुरस्कार मिला था। साथ ही 'जय हो' गाने ने साल 2010 में 52वें ग्रैमी अवार्ड्स में ‘मोशन पिक्चर के लिए लिखे गए सर्वश्रेष्ठ गीत’ की कैटेगरी में भी पुरस्कार जीता था। ब्रिटिश फिल्म का यह जीवंत और उत्साहित म्यूजिकल सॉन्ग वैश्विक भावना के साथ एक इंडो-हिस्पैनिक फ्यूजन गान था।
जानें क्यों खास रहा पेरिस में आयोजित यह भोज
दुनिया की सबसे मशहूर कलाकृतियों के इस संग्रहालय में आखिरी बार 1953 में भोज आयोजित किया गया था, जो महारानी एलिजाबेथ के सम्मान में दिया गया था। फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर आम तौर पर इस संग्रहालय में बड़ी संख्या में लोग आते हैं लेकिन भोज कार्यक्रम के चलते इसे बंद कर दिया गया था। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, 'यहां तक कि व्यंजन सूची में भारतीय तिरंगे के रंग नजर आए जो उनके प्रोटोकॉल के विपरीत है क्योंकि वे हमेशा फ्रांसीसी रंगों का ही इस्तेमाल करते हैं।' उन्होंने बताया कि व्यंजन सूची में खास तौर से शाकाहारी पकवान शामिल थे।
भारत और फ्रांस के संबंध समय से परे: PM मोदी
पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि भारत और फ्रांस के बीच संबंध समय से परे हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह देश (फ्रांस) की अपनी यात्रा को हमेशा याद रखेंगे। ट्विटर पर वीडियो के साथ जारी संदेश में मैक्रों ने लिखा था, 'भारत के लोगों के लिए, विश्वास और दोस्ती।' PM मोदी ने कहा, 'भारत और फ्रांस... एक ऐसा बंधन जो समय से परे है, हमारे साझा मूल्यों में गूंजता है और हमारे सामूहिक सपनों को पूरा करता है। मैं फ्रांस की अपनी हालिया यात्रा को यादों में हमेशा संजोकर रखूंगा। धन्यवाद मेरे दोस्त, राष्ट्रपति मैक्रों।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।