Hindi Newsविदेश न्यूज़alert in france after bomb blast museum and palace evacuated

बम की धमकियों के बाद फ्रांस में अलर्ट, लौवर संग्रहालय और वर्साय पैलेस को खाली कराया गया

एक संदिग्ध चरमपंथी द्वारा स्कूल में की गई घातक चाकूबाजी के बाद सरकार ने फ्रांस को हाई अलर्ट पर रखा है। लौवर संचार सेवा ने कहा कि कोई भी हताहत नहीं हुआ। किसी घटना की सूचना नहीं मिली।

Deepak लाइव हिंदुस्तान, पेरिसSat, 14 Oct 2023 05:08 PM
share Share

पेरिस के लौवर म्यूजियम और वर्साय पैलेस में बम रखे होने की धमकी के बाद शनिवार को आगंतुकों और कर्मचारियों से वहां से हटा दिया गया। एक संदिग्ध चरमपंथी द्वारा स्कूल में की गई घातक चाकूबाजी के बाद सरकार ने फ्रांस को हाई अलर्ट पर रखा है। लौवर संचार सेवा ने कहा कि कोई भी हताहत नहीं हुआ और किसी घटना की सूचना नहीं मिली। पेरिस पुलिस ने कहा कि बम की लिखित धमकी मिलने के बाद अधिकारियों ने संग्रहालय की तलाशी ली।

बज उठा अलार्म
पुलिस के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि वर्साय के पूर्व शाही महल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। प्रवक्ता ने कहा कि महल और उसके विशाल उद्यानों को खाली कराया जा रहा है, जबकि पुलिस क्षेत्र की जांच कर रही है। बम की धमकी के बाद खाली कराये जाने की घोषणा की गयी तो लौवर में अलार्म बजने लगे। इसके सिग्नेचर पिरामिड के नीचे भूमिगत शॉपिंग सेंटर में भी अलार्म बज उठा। यह पेरिस के पूर्व शाही महल में एक विशाल स्थान है, जहां से सीन नदी दिखाई देती है। इसके बाद जैसे ही पर्यटक और अन्य आगंतुक बाहर आने लगे, पुलिस ने स्मारक को चारों तरफ से घेर लिया। ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में लोगों को निकलते हुए दिखाया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग जल्दी-जल्दी निकल रहे हैं, जबकि कुछ लोग मौके पर ही तस्वीर लेने के लिए रुक रहे हैं। वीडियो में कुछ लोग भ्रमित दिख रहे हैं कि क्या हो रहा है। 

इसी म्यूजियम में है मोनालिसा की पेंटिंग
शुक्रवार को एक स्कूल में हुए हमले के बाद फ्रांस की सरकार ने अलर्ट स्तर को बढ़ा दिया है और सुरक्षा बढ़ाने के लिये सात हजार जवानों की तैनाती की जा रही है। फ्रांस के अधिकारियों ने बताया कि एक पूर्व छात्र ने पकड़े जाने से पहले स्कूल में चाकू से किये गए हमले में एक शिक्षक की हत्या कर दी थी और तीन अन्य लोगों को घायल कर दिया था। सरकार इजराइल और हमास के बीच युद्ध के फ्रांस में पड़ने वाले असर को लेकर भी चिंतित है। लौवर म्यूजियम में हर साल 30-40 हजार विजिटर आते हैं। प्रसिद्ध पेंटिंग मोनालिसा समेत कई उत्कृष्ट कृतियां इस संग्रहालय में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख