Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Abdul Latif Rashid new Iraq president gets 160 votes in support - International news in Hindi

अब्दुल लतीफ राशिद चुने गए इराक के नए राष्ट्रपति, खत्म हुआ सालभर तक चला गतिरोध

राष्ट्रपति पद के नामांकन पर पहले दौर का मतदान आवश्यक दो-तिहाई बहुमत तक पहुंचने में विफल रहा था। इराक ने इस साल 7 फरवरी से 30 मार्च तक नए राष्ट्राध्यक्ष का चुनाव करने के लिए पहले ही 3 असफल प्रयास किए।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, बगदादThu, 13 Oct 2022 05:20 PM
share Share

इराक में सांसदों ने कुर्द राजनेता अब्दुल लतीफ राशिद को देश का नया राष्ट्रपति चुना है। इससे सालभर से चल रहा गतिरोध खत्म हो गया है। वह बरहम सालेह की जगह लेंगे। गुरुवार को दो राउंड की वोटिंग के बाद राशिद के पक्ष में 160 वोट पड़े, जबकि सालेह को 99 वोट मिले। 

78 वर्षीय राशिद एक ब्रिटिश-शिक्षित इंजीनियर हैं और 2003 से 2010 तक इराकी जल संसाधन मंत्री थे। उनके पास सरकार बनाने के लिए सबसे बड़े संसदीय ब्लॉक से एक नामांकित व्यक्ति को आमंत्रित करने के लिए 15 दिन हैं।

अल जज़ीरा के अनुसार, अब सवाल यह होगा कि क्या नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सरकार बनाने के लिए एक नए प्रधानमंत्री को नियुक्त कर पाएंगे या नहीं, यह देखते हुए कि यह बहुत विवादास्पद है। 329 सांसदों में से कम से कम 269 ने गुरुवार दोपहर मतदान सत्र में भाग लिया।

राष्ट्रपति पद के नामांकन पर पहले दौर का मतदान आवश्यक दो-तिहाई बहुमत तक पहुंचने में विफल रहा था। इराक ने इस साल 7 फरवरी से 30 मार्च तक नए राष्ट्राध्यक्ष का चुनाव करने के लिए पहले ही तीन असफल प्रयास किए थे।

शक्तिशाली शिया नेता मुक्तदा अल-सदर के पिछले साल संसदीय वोट में सबसे बड़े विजेता के रूप में उभरने के बाद देश में महीनों का राजनीतिक गतिरोध देखा गया था, लेकिन सरकार बनाने के लिए पर्याप्त समर्थन जुटाने में विफल रहे। अल-सदर ने अपने सांसदों को सदन से वापस ले लिया और अगस्त में घोषणा की कि वह राजनीति छोड़ देंगे, जिसके बाद बगदाद में वर्षों से सबसे खराब हिंसा भी देखने को मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें