Hindi Newsविदेश न्यूज़13 fighter jets 9 warships China again took action near Taiwan border - International news in Hindi

13 फाइटर जेट, 9 युद्धपोत; ताइवान की सीमा के पास चीन ने फिर की हरकत, खदेड़े गए

एमएनडी के अनुसार, 13 चीनी विमानों में से तीन ने ताइवान स्ट्रेट की मध्य रेखा को पार किया। एक ने दक्षिण-पश्चिम में उड़ान भरी और एक चीनी ड्रोन ने एडीआईजेड के दक्षिणी हिस्से में दिखा।

Himanshu Jha एएनआई, ताइपे।Wed, 29 May 2024 10:27 AM
share Share

चीन की सेना ने ताइवान के निकट अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास खत्म कर लिया है। इस बीच ताइवान की सीमा के आसपास 13 चीनी सैन्य विमान, पांच नौसैनिक जहाज और चार तट रक्षक जहाजों के बारे में पता चला है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। ताइवान समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, 28 मई को सुबह 6 बजे से लेकर 29 मई को सुबह 6 बजे के बीच ताइवान के नजदीक इन्हें ट्रैक किया गया है।

एमएनडी के अनुसार, 13 चीनी विमानों में से तीन ने ताइवान स्ट्रेट की मध्य रेखा को पार किया। एक ने दक्षिण-पश्चिम में उड़ान भरी और एक चीनी ड्रोन ने एडीआईजेड के दक्षिणी हिस्से में दिखा। इसके बाद ताइवान ने भी जवाबी कार्रवाई। अपने विमानों, नौसैनि13क जहाजों और तटीय-आधारित मिसाइल प्रणालियों को एक्टिवेट कर खदेड़ दिया। 

गुरुवार और शुक्रवार को किया गया यह सैन्य अभ्यास ताइवान के नए राष्ट्रपति लाइ चिंग-ते की उस टिप्पणी के प्रतिशोध में आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने द्वीप पर बीजिंग के संप्रभुता के दावों को खारिज कर दिया था। उन्होंने चीन की सेना की सत्ता पर कब्जा करने की क्षमता को चुनौती दी थी।

आपको बता दें कि ताइवान पर चीन अपनी मुख्य भूमि का हिस्सा होने का दावा करता है।  चीन ताइवान को एक विद्रोही प्रांत के रूप में देखता है जिसे मुख्य भूमि के साथ फिर से एकीकृत किया जाना चाहिए भले ही इसके लिए बल का इस्तेमाल करना पड़े।

सैन्य अभ्यास खत्म होने को लेकर आधिकारिक रूप से हालांकि कोई टिप्पणी नहीं की गई लेकिन पीएलए के पूर्वी थिएटर कमांड के चीनी सोशल मीडिया ‘वीचैट’ के अकाउंट ने शनिवार को कहा कि अभ्यास गुरुवार से दो दिनों तक चलेगा। इसमें कहा गया है कि भूमि, नौसेना, वायु सेना और मिसाइल बलों द्वारा किए गए अभ्यास “ताइवान के अलगाववादियों” के लिए “सजा” और हस्तक्षेप तथा उकसावे पर आमादा बाहरी ताकतों के लिए “गंभीर चेतावनी” है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें