Hindi Newsविदेश न्यूज़Starting world war 3 Biden accused of pushing aggressive policies ahead of Trump presidency

ट्रंप के लौटने से पहले तीसरा विश्व युद्ध शुरू करवाना चाहते हैं बाइडेन; जूनियर ट्रंप का बड़ा आरोप

  • अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन को रूस के साथ चल रहे जंग के दौरान को अपने हथियारों के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। इस खबर के बाद जूनियर ट्रंप का गुस्सा भड़क गया है और उन्होंने तनाव बढ़ाने के लिए बाइडेन प्रशासन को दोषी ठहराया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 02:20 PM
share Share

डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने जनवरी में अपने पिता के व्हाइट हाउस में लौटने से पहले बाइडेन प्रशासन पर तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया है। जूनियर ट्रंप के कहा है कि बाइडेन जानबूझ कर हिंसा भड़का रहे हैं जिससे तीसरा विश्व युद्ध भी हो सकता है। इससे पहले रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेनी सेना को रूस के साथ चल रहे संघर्ष के दौरान अमेरिका द्वारा भेजी गई मिसाइलों का इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है। जूनियर ट्रम्प का दावा है कि तनाव को आसानी से संभाला जा सकता है लेकिन बाइडेन इसमें नाकाम रहे हैं।

ट्रम्प जूनियर ने बाइडेन की नीतियों और सैन्य-औद्योगिक परिसर की आलोचना की है। 46 वर्षीय ट्रम्प जूनियर ने 18 नवंबर को ट्वीट कर कहा, "मिलिट्री इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स यह सुनिश्चित करना चाहता है कि मेरे पिता को शांति स्थापित करने और लोगों की जान बचाने का मौका मिलने से पहले ही वे तीसरा विश्व युद्ध शुरू कर दें।" उन्होंने आगे कहा, "उन खरबों डॉलर को लॉक करना होगा। मूर्ख!"

वहीं डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनाव जीतने के बाद युद्ध को खत्म करने का वादा किया था। ट्रम्प के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने NY पोस्ट को बताया, "जैसा कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने चुनानी अभियान के दौरान कहा है वह एकमात्र व्यक्ति हैं जो शांति वार्ता के लिए दोनों पक्षों को एक साथ ला सकते हैं और युद्ध को समाप्त करने और आम लोगों की हत्याओं को रोकने की दिशा में काम कर सकते हैं।"

विश्व युद्ध 3 की शुरुआत?

इस बीच अमेरिका के इस कदम के जवाब में रूस के फेडरेशन काउंसिल के एक वरिष्ठ सदस्य आंद्रेई क्लिशास ने टेलीग्राम के माध्यम से चेतावनी दी कि पश्चिम की ओर से की गई कार्रवाई यूक्रेनी राज्य के पूर्ण पतन का कारण बन सकती है। रूस के अंतर्राष्ट्रीय मामलों की समिति के प्रथम उप प्रमुख व्लादिमीर दजबारोव ने चेतावनी दी कि मॉस्को की प्रतिक्रिया तेज होगी और उन्होंने इस कार्रवाई को तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत की ओर एक बहुत बड़ा कदम बताया। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सितंबर में पहले कहा था कि यूक्रेन को पश्चिम से मिसाइलों के साथ रूसी भूमि पर हमला करने देने से पश्चिम और रूस के बीच सीधी लड़ाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें