Hindi Newsविदेश न्यूज़south korea president Learning to play golf says want to impress donald trump

गोल्फ खेलना सीख रहे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति, कहा- जीतना है डोनाल्ड ट्रंप का दिल

  • इन दिनों साउथ कोरिया के राष्ट्रपति गोल्फ खेलना सीख रहे हैं। उनका कहना है कि वे डोनाल्ड ट्रंप का दिल जीतना चाहते हैं। उनका लक्ष्य दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संबंधों को मजबूत बनाना है।

Gaurav Kala Wed, 13 Nov 2024 08:06 PM
share Share

डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद दुनियाभर की नजरें अमेरिकी पर टिकी हुई हैं। कई राष्ट्राध्यक्ष ट्रंप से एक मुलाकात और दोस्ती बढ़ाने के प्रयास में लगे हुए हैं। कुछ दिन पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रंप से फोन पर बातचीत का वीडियो डाला था। वीडियो में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ट्रंप को सर, सर कहते हुए बात कर रहे थे। उन्होंने ट्रंप से ये भी कहा कि वे उनसे मिलने के लिए आतुर हैं। अब रिपोर्ट है कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल गोल्फ खेलना सीख रहे हैं, ताकि ट्रंप का दिल जीत सकें।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने गोल्फ के शौकीन और भावी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ रिश्ता मजबूत करने के प्रयास में गोल्फ खेलना शुरू कर दिया है। वह इन दिनों गोल्फ क्लबों में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। राष्ट्रपति कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि ट्रंप के साथ संभावित गोल्फ मैच की तैयारी के लिए यून ने आठ वर्षों में पहली बार खेल का अभ्यास शुरू किया है।

ट्रंप का दिल क्यों जीतना चाहते हैं यूं

अपने चुनाव अभियान के दौरान ही ट्रंप ने "अमेरिका फर्स्ट" का नारा दिया था। ट्रंप के ये वादे कई देशों की चिंता बढ़ाने वाले हैं, इनमें दक्षिण कोरिया भी शामिल है। दक्षिण कोरिया को डर है कि इससे अमेरिकी की उसके प्रति रक्षा प्रतिबद्धता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही टैरिफ में वृद्धि सहित विभिन्न तरीकों से पूर्वोत्तर एशियाई देश के व्यापारिक हितों को नुकसान पहुंच सकता है।

वाशिंगटन स्थित सेंटर फॉर न्यू अमेरिकन सिक्योरिटी के वरिष्ठ विश्लेषक दुयोन किम ने कहा, "बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि क्या यूं तुरन्त ट्रंप के साथ सकारात्मक संबंध बना पाते हैं और एक करीबी व्यक्तिगत मित्रता विकसित कर पाते हैं? ताकि उन्हें सियोल के हितों का समर्थन करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए राजी कर सकें।"

यूं और ट्रंप ने फोन पर बातचीत के दौरान द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की थी और जल्द ही आमने-सामने की बैठक आयोजित करने पर सहमति जताई थी। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि हालांकि चीजें बाइडेन प्रशासन के तहत वैसी नहीं रह सकती हैं, लेकिन हम लंबे समय से इन जोखिमों से निपटने की तैयारी कर रहे हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें