Hindi Newsविदेश न्यूज़south Korea plane crash passenger text last message to family Should I Say Last Words 179 killed

'आखिरी शब्द कहूं…', साउथ कोरिया की 'मौत की उड़ान' से यात्री ने किसे भेजा था लास्ट मैसेज; 179 मरे

  • दक्षिण कोरिया ने दशकों बाद इतना भयावह विमान हादसा देखा। 181 यात्रियों से भरे विमान में आग लग जाने से 179 की मौत हो गई। मंजर इतना भयावह था कि लाशों के चीथड़े हर ओर बिखरे पड़े थे। पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 10:06 PM
share Share
Follow Us on

रविवार की सुबह दुनिया ने दशकों में सबसे भयावह औऱ दर्दनाक विमान हादसे को देखा। दक्षिण कोरिया में एक विमान हादसे ने 181 में से 179 लोगों की जान ले ली। मौत का मंजर इतना वीभत्स था कि लाशों के चीथड़े हर ओर बिखरे पड़े थे। शवों को पहचानना भी मुश्किल है। इस हादसे में सिर्फ दो लोग ही जिंदा बच पाए। दोनों क्रू मेंबर बताए जा रहे हैं। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि विमान हवा में पक्षियों से टकरा गया था। लैंडिंग के वक्त विमान रनवे से फिसल गया और कंक्रीट की दीवार से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई। विमान में अपनी जान गंवा देने वाले एक यात्री ने मरने से पहले परिवार को कथित तौर पर आखिरी टेक्स्ट मैसेज भेजा था। उसके लास्ट मैसेज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे पता लग गया था कि वे सभी मरने वाले हैं।

विमान हादसे के बाद पूरे दक्षिण कोरिया में गमगीन माहौल है। सरकार ने देश में सात दिनी शोक की घोषणा की है। दशकों बाद देश में इस तरह का कोई विमान हादसा हुआ है। अपनों के इंतजार में सैकड़ों लोग मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इकट्ठा हुए थे। उनकी आंखों के सामने विमान धू-धूकर जल गया और अंदर सवार यात्री जिंदा जल गए। फ्लाइट में सवार एक यात्री के परिवार ने कथित तौर पर खुलासा किया कि दुर्घटना से कुछ मिनट पहले उन्हें उसका (यात्री) का संदेश मिला था, जिसमें कहा गया था कि एक पक्षी विमान के पंख से चिपक गया है। मैसेज में लिखा था, "क्या मैं आखिरी शब्द कह सकता हूं?"

प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा मंजर

दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, कई स्थानीय लोगों ने जेट के इंजन में आग देखी और घटना के दौरान कई विस्फोटों की आवाज सुनी। हवाई अड्डे से लगभग 4.5 किलोमीटर दूर टहल रहे एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "मैंने विमान को उतरते देखा और सोचा कि वह उतरने वाला है, तभी मैंने एक चमकती हुई रोशनी देखी... फिर एक जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद हवा में धुआं छा गया और फिर मैंने विस्फोटों की आवाज सुनी।"

ये भी पढ़ें:दक्षिण कोरिया विमान हादसे में अब तक 177 लोगों की मौत, भारत ने भी जताया दुख
ये भी पढ़ें:दक्षिण कोरियाः विमान से टकराई चिड़िया, आसमान में लगी थी आग; सामने आया नया वीडियो

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दुर्घटना से लगभग पांच मिनट पहले उसने दो बार "धातु के टूटने" की आवाज सुनी थी। फिर उस व्यक्ति ने विमान को लैंडिंग में विफल होने के बाद टेक-ऑफ करने का प्रयास करते हुए देखा, तभी एक विस्फोट सुना, और आसमान में काला धुआं छा गया। कुछ ही सेकंड में सबकुछ तबाह हो गया।

हादसे की वजह क्या थी

जेजू एयर का विमान, बोइंग 737-800 विमान, बैंकॉक से मुआन के लिए उड़ान भर रहा था। इसने सुबह 9 बजे के बाद लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन एक बाड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और तुरंत आग की लपटों में घिर गया। कुछ ही सेकंड में विमान में आग लग गई। दुर्घटनाग्रस्त विमान का एक हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। अधिकारियों ने बताया कि जांचकर्ता पक्षियों के टकराने और मौसम की स्थिति को इस घातक दुर्घटना के संभावित कारणों के रूप में देख रहे हैं।

हादसे के दो घंटे बाद भी जलता रहा विमान

दुर्घटना के दो घंटे से ज़्यादा समय बाद भी विमान के पिछले हिस्से से धुआं निकल रहा था और विमान के बिखरे हुए मलबे से लोगों के शव निकालने का काम जारी था। स्थानीय मीडिया के अनुसार, अब तक दो लोगों को बचा लिया गया है, जो चालक दल के सदस्य हैं। दक्षिण कोरिया की न्यूज 1 एजेंसी के अनुसार, विमान में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति 78 वर्षीय व्यक्ति था, जबकि सबसे कम उम्र वाले यात्री की उम्र तीन वर्ष थी। रिपोर्टों से यह भी पता चला है कि विमान में दो थाई यात्री सवार थे, बाकी सभी दक्षिण कोरियाई लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें