Hindi Newsविदेश न्यूज़South Korea declare emergency martial law blame north korea and opposition alliance

दक्षिण कोरिया में इमरजेंसी मॉर्शल लॉ का ऐलान, सरकार बोली- उत्तर कोरिया के इशारे पर चल रहा विपक्ष

  • दक्षिण कोरिया ने मंगलवार को देश में इमरजेंसी मॉर्शल लॉ की घोषणा कर दी। देश के नाम संबोधन में राष्ट्रपति यून ने कहा कि उत्तर कोरिया के साथ मिलकर विपक्षी दल देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है।

Gaurav Kala एएफपीTue, 3 Dec 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on

दक्षिण कोरियाई सरकार ने मंगलवार को अप्रत्याशित कदम उठाते हुए देश में इमरजेंसी मॉर्शल लॉ की घोषणा कर दी। राष्ट्रपति यून सूक येओल ने देश के नाम संबोधन में कहा कि विपक्षी दल का काम सिर्फ महाभियोग और अपने नेता को बचाने का प्रयास बनकर रह गया है। आरोप लगाया कि उत्तर कोरिया के साथ मिलकर विपक्षी दल देश विरोधी कामों में लगा हुआ है। उन्होंने देश को कम्युनिस्ट ताकतों से बचाने के लिए इसे आवश्यक कदम बताया।

यून ने राष्ट्र के नाम लाइव संबोधन में कहा, "उत्तर कोरिया की साम्यवादी ताकतों द्वारा उत्पन्न खतरों से दक्षिण कोरिया की रक्षा करने और राज्य विरोधी तत्वों को खत्म करने के लिए मैं आपातकालीन मार्शल लॉ की घोषणा करता हूं।" उन्होंने कहा, "लोगों की आजीविका की परवाह किए बिना विपक्षी पार्टी ने केवल महाभियोग, विशेष जांच और अपने नेता को न्याय से बचाने के लिए शासन को पंगु बना दिया है।" उन्होंने विपक्षी दल पर उत्तर कोरिया के इशारे पर देश विरोधी काम करने का आरोप लगाया है।

यह आश्चर्यजनक कदम ऐसे समय उठाया गया है जब यूं की पीपुल्स पावर पार्टी और मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच अगले साल के बजट विधेयक को लेकर विवाद जारी है। विपक्षी सांसदों ने पिछले सप्ताह एक संसदीय समिति के माध्यम से एक महत्वपूर्ण रूप से कम आकार की बजट योजना को मंजूरी दी थी।

यून ने कहा, "हमारी नेशनल असेंबली अपराधियों के लिए एक आश्रय स्थल बन गई है, तानाशाही का अड्डा बन गई है जो न्यायिक और प्रशासनिक प्रणालियों को पंगु बनाना चाहती है तथा हमारी उदार लोकतांत्रिक व्यवस्था को उलटना चाहती है।"

विपक्ष पर आरोप

यून ने विपक्षी सांसदों पर "राष्ट्र के मुख्य कार्यों के लिए आवश्यक सभी प्रमुख बजटों में कटौती करने का आरोप लगाया। जिसमें ड्रग्स के खिलाफ अभियान और सार्वजनिक सुरक्षा कार्यक्रमों में कटौती शामिल है। आरोप लगाया कि इससे देश ड्रग्स अपराधियों के लिए स्वर्ग बनता जा रहा है और देश में सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें