Hindi Newsविदेश न्यूज़Six horrific plane crashes in December 234 people deaths dark month for aviation industry

6 हादसों में 234 लोगों की मौत, विमान यात्रियों के लिए 'काला महीना' रहा दिसंबर

  • कजाखस्तान में अकताऊ शहर के निकट अजरबैजान एयरलाइन्स का एक विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे 38 लोगों की मौत हो गई। इस विमान ने अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के शहर ग्रोंजी के लिए उड़ान भरी थी।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 05:19 PM
share Share
Follow Us on
6 हादसों में 234 लोगों की मौत, विमान यात्रियों के लिए 'काला महीना' रहा दिसंबर

साल 2024 का दिसंबर विमान यात्रियों के लिए ‘काला महीना’ साबित हुआ। इस महीने दुनिया भर में कुल 6 विमान हादसे हुए, जिनमें 234 लोगों की मौत हो गई। ये आंकड़े वाकई डराने वाले हैं और हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। दक्षिण कोरिया में एक हवाई अड्डे पर रविवार को उतरते समय यात्री विमान में आग लग गई। इस घटना में 176 लोगों की मौत हो गई। इनमें 83 महिलाएं और 82 पुरुष शामिल हैं। हालांकि, 11 अन्य लोगों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी। विमान में कुल 181 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि यह देश में अब तक हुए सबसे भीषण विमान हादसों में से एक है। परिवहन मंत्रालय ने बताया कि विमान 15 वर्ष पुराना बोइंग 737-800 जेट था, जो बैंकॉक से लौट रहा था। दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर हुई।

ये भी पढ़ें:दक्षिण कोरिया विमान हादसे में मृतकों की संख्या में इजाफा, 174 लोगों की गई जान
ये भी पढ़ें:पुतिन ने क्यों मांगी अजरबैजान के राष्ट्रपति से माफी, विमान हादसे पर कही यह बात

कजाखस्तान में अकताऊ शहर के निकट अजरबैजान एयरलाइन्स का एक विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि विमान ने अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के शहर ग्रोंजी के लिए उड़ान भरी थी। अजरबैजान एयरलाइन्स के अनुसार, विमान में सवार 42 यात्री अजरबैजान के नागरिक थे। इसके अलावा इसमें 16 रूसी नागरिक, कजाखस्तान के छह और किर्गिस्तान के 3 नागरिक भी थे। ऑनलाइन सामने आई मोबाइल फोन से बनाई गई वीडियो में विमान को तेजी से जमीन पर गिरते और उसमें आग लगते देखा जा सकता है। एक अन्य फुटेज में विमान का पिछला हिस्सा पंखों से अलग होते हुए और बाकी हिस्सा घास में उल्टा पड़ा हुआ दिखा। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कुछ वीडियो में जीवित बचे लोगों को विमान के मलबे से साथी यात्रियों को खींचते हुए देखा गया।

ब्राजील विमान हादसे में 10 यात्रियों की मौत

ब्राजील के दक्षिणी शहर ग्रामाडो के शहरी केंद्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 10 लोगों की मौत हो गई। 17 से अधिक लोग घायल हुए थे। यह दुर्घटना सुबह में विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद हुई। विमान एक इमारत की चिमनी से टकराया, फिर एक आवास से और अंत में फर्नीचर की दुकान से जा टकराया। अधिकतर लोग दुर्घटना के दौरान लगी आग से निकलने वाले धुएं के कारण बीमार हो गए। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। रियो ग्रांडे डो सुल के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने बताया कि विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई और मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। अधिकारी इस त्रासदी के कारणों की जांच कर रहे हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने एक्स पर पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

अर्जेंटीना और हवाई में भी विमान हादसे

पापुआ न्यू गिनी में नॉर्थ कोस्ट एविएशन की ओर से संचालित बीएन-2बी-26 आइलैंडर 22 दिसंबर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। यह विमान वासु एयरपोर्ट से लाए-नदजब हवाईअड्डे के लिए चार्टर उड़ान पर था। वहीं, अर्जेंटीना में सैन फर्नांडो एयरपोर्ट के पास बॉम्बार्डियर BD-100-1A10 चैलेंजर 300 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दोनों पायलट मारे गए। यह विमान पुंटा डेल एस्टे हवाई अड्डे से सैन फर्नांडो एयरपोर्ट के लिए उड़ान पर था, जो रनवे से आगे निकल गया और बाड़ व पेड़ से टकरा गया। इस टक्कर से उसमें आग लग गई। इसके अलावा, 17 दिसंबर को 208बी ग्रैंड कारवां हवाई के होनोलूलू में इनौये इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दोनों पायलटों की मौत हो गई। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वह एक इमारत से जा टकराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें