Hindi Newsविदेश न्यूज़Shiekh Hasina niece Tulip Siddiq Britain pm Keir Starmer Muhammad Yunus

शेख हसीना की भतीजी को लेकर दबाव में ब्रिटिश PM, मंत्री पद से हटाने की मांग; क्या है मामला

  • दावा किया जा रहा है कि लंदन की जिन संपत्तियों में सिद्दीक रहती हैं, वो उन्हें आवामी लीग की तरफ से गिफ्ट की गई हैं। हालांकि, खुद सिद्दीक का कहना है कि उन्होंने 'कुछ गलत नहीं किया है।'

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on

ब्रिटेन में श्रम मंत्री और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी ट्यूलिप सिद्दीक को लेकर सियासत तेज हो गई है। खबर है कि ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर पर सिद्दीक को हटाने का दबाव डाला जा रहा है। दरअसल, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ब्रिटेन की उन संपत्तियों पर सवाल उठा रहा है, जो कथित तौर पर मुल्क की पूर्व सरकार ने सिद्दीक को कथित तौर पर गिफ्ट की हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लंदन की जिन संपत्तियों में सिद्दीक रहती हैं, वो उन्हें आवामी लीग की तरफ से गिफ्ट की गई हैं। हालांकि, खुद सिद्दीक का कहना है कि उन्होंने 'कुछ गलत नहीं किया है।' खास बात है कि वह ट्रेजरी में आर्थिक सचिव हैं और उनपर ब्रिटेन के आर्थिक बाजार में भ्रष्टाचार को रोकने की भी जिम्मेदारी है।

यूनुस ने संकेत दिया है कि सिद्दीक ने अपनी मौसी शेख हसीना के बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल के दौरान अवैध तरीकों से ये संपत्तियां अर्जित की होंगी।

‘टाइम्स’ अखबार को दिए एक साक्षात्कार में यूनुस ने सिद्दीक और उनके परिवार को 'उनकी मौसी की अपदस्थ सरकार के सहयोगियों' द्वारा उपहार में दी गई संपत्तियों के उपयोग की निंदा की। उन्होंने मांग की कि यदि यह पाया जाता है कि उन्हें 'स्पष्ट लाभ' मिला है तो उनकी संपत्ति बांग्लादेश को वापस कर दी जाए। यूनुस ने कहा, 'यह साफ तौर पर डकैती है।' उन्होंने पिछली सरकार पर धोखाधड़ी के जरिये धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाया, जिसका देश पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ा है।

यूनुस के साक्षात्कार को प्रकाशित करने के एक दिन बाद, ब्रिटिश अखबार ने रविवार को एक और खबर छापी, जिसका शीर्षक था 'बांग्लादेशी नेता की फटकार के बाद (ब्रिटेन के) प्रधानमंत्री से ट्यूलिप सिद्दीक को बर्खास्त करने का आग्रह'।

इसमें कहा गया है कि 'भ्रष्टाचार-निरोधक मंत्री को इस्तीफा देने के लिए दबाव का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बांग्लादेश के नेता ने पूर्व शासन द्वारा उन्हें और उनके परिवार को उपहार में दी गई संपत्तियों के उपयोग की निंदा की है।'

इसमें कहा गया है, 'भ्रष्टाचार-निरोधक मंत्री को इस्तीफा देने के लिए दबाव का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बांग्लादेश के नेता ने पूर्व शासन द्वारा उन्हें और उनके परिवार को उपहार में दी गई संपत्तियों के उपयोग की निंदा की है।'

'संडे टाइम्स' के अनुसार, 42-वर्षीय सिद्दीक से जुड़े घोटाले पर यूनुस की टिप्पणी से उन पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ जाएगा, हालांकि ऐसी भी खबरें हैं कि डाउनिंग स्ट्रीट पहले से ही उनके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति की तलाश कर रहा है।

यूनुस का हस्तक्षेप तब आया जब संडे टाइम्स की जांच में पाया गया कि सिद्दीक ने कई वर्षों तक हैम्पस्टेड की एक संपत्ति में रहते हुए समय बिताया, जिसे पनामा पेपर्स में नामित एक 'ऑफशोर कंपनी' (विदेशी स्वामित्व वाली कंपनी) ने खरीदा था और जिसका संबंध दो बांग्लादेशी व्यापारियों से था। 'टाइम्स' को दिए गए साक्षात्कार में यूनुस ने कहा कि यह एक 'विडंबना' है कि सिद्दीक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।

यूनुस ने एक हालिया आधिकारिक रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें पाया गया कि अवामी लीग शासन से जुड़े लोगों ने बांग्लादेश से प्रति वर्ष अरबों डॉलर बाहर भेजे, जिनमें से कुछ धन का उपयोग विदेशों में संपत्ति सहित अन्य परिसंपत्तियों की खरीद में किया गया। उन्होंने कहा, 'उन्होंने बताया कि किस प्रकार धन की चोरी की गई, लेकिन यह चोरी नहीं है- जब आप चोरी करते हैं, तो आप उसे छिपाते हैं। यह डकैती है।'

यह पूछे जाने पर कि क्या यह लंदन में हसीना के परिवार के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली संपत्तियों पर भी लागू हो सकता है, मुख्य सलाहकार यूनुस ने कहा, 'बिल्कुल, यह सीधे-सीधे डकैती है। इसके अलावा कुछ नहीं'।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें