Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Sex appeal training camp In china teaching married women seduction

चीन में सेक्स अपील ट्रेनिंग कैंप को लेकर हंगामा, आखिर महिलाओं को ऐसा क्या सिखाया जा रहा

  • रिपोर्ट के मुताबिक, इस शिविर में विवाहित महिलाओं को अपने पतियों को लुभाने के तरीके सिखाए जा रहे थे। इसका मकसद यह बताया गया कि पुरुषों का अपनी पत्नियों के प्रति प्रेम बना रहे और वो दूसरी स्त्रियों की ओर ध्यान न दें।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 10:00 AM
share Share

चीन में 'सेक्स अपील ट्रेनिंग कैंप' आयोजित करने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शिविर में विवाहित महिलाओं को अपने पतियों को लुभाने के तरीके सिखाए जा रहे थे। इसका मकसद यह बताया गया कि पुरुषों का अपनी पत्नियों के प्रति प्रेम बना रहे और वो दूसरी स्त्रियों की ओर ध्यान न दें। रिपोर्ट की मानें तो इस तरह का कैंप जुलाई में पूर्वी शहर हांगझू में आयोजित हुआ था। इस 2 दिवसीय कार्यक्रम के लिए महिलाओं से 2,999 युआन (35,230 रुपये) फीस ली गई। शिविर में आने वाली ज्यादातर महिलाओं की उम्र 35-55 साल के बीच थी।

'सेक्स अपील ट्रेनिंग कैंप' को लेकर विज्ञापन वाले पोस्टर में लिखा गया, 'महिला का अपनी जिंदगी पर कंट्रोल पाना सेक्स अपील है।' जवानी बीत जाने के बावजूद पति के सामने आकर्षक दिखने के तरीके सिखाए जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, शिविर के पहले दिन 'प्यार का सार' बताया गया। साथ ही, महिलाओं को संभोग सुख पाने के तरीके भी सिखाए गए। दूसरे दिन चुंबन, कामुक नृत्य और रोल-प्लेइंग एक्सरसाइज के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, अंतरंग स्थितियों में आकर्षक दिखने के तरीके भी सुझाए गए।

कैंप में शामिल महिलाओं ने क्या कहा 

इस खबर के सामने आते ही लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से इसे लेकर ढेर सारी टिप्पणियां की गई हैं। उन्होंने इसे पैसे के लिए कमजोर महिलाओं को शिकार बनाने का तरीका बताया है। साथ ही, कई लोगों ने इसे अश्लीलता फैलाने का कदम बताया है। हालांकि, कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं को कोई शिकायत नहीं है। कुछ लोगों ने कहा कि 'शादी में जुनून जगाओ, कामुक जीवन को फिर से हासिल करो' जैसा टाइटल आकर्षक लगा। कैंप में जाने वाली एक महिला ने कहा कि वह अपने घटते आकर्षण को लेकर चिंतित थी। दूसरी महिला ने कहा कि उसे तलाक का डर सता रहा था क्योंकि उसका पति वे उसे धोखा दे रहा है। इन महिलाओं ने कहा कि इस कोर्स से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें