'सिलिकॉन वैली' की छांव में हो रहा काला कारोबार, क्यों बदनाम है चीन का शहर शेनजेन
- पिछले साल लंदन में करीब 85 हजार स्मार्टफोन चोरी हुए हैं। इनमें से ज्यादातर स्मार्टफोन चीन के शेनजेन शहर पहुंच रहे हैं। मगर चोरी हुए फोन शेनजेन ही क्यों लाए जा रहे हैं?
लंदन की सड़कों से अचानक मोबाइल फोन्स की चोरी होने की घटनाएं आम हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल लंदन में करीब 85 हजार स्मार्टफोन चोरी हुए हैं। इनमें से ज्यादातर स्मार्टफोन चीन के शेनजेन शहर पहुंच रहे हैं। मगर चोरी हुए फोन शेनजेन ही क्यों लाए जा रहे हैं? यह सवाल अब कई लोगों के मन में घूम रहा है। दरअसल शेनजेन, चीन का एक प्रमुख तकनीकी हब है। इसे 'चीन की सिलिकॉन वैली' के रूप में जाना जाता है मगर अब यह शहर फोन चोरी के मामलों में भी सुर्खियों में है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन के हॉलबोर्न ट्यूब स्टेशन पर एक सुबह आकरा इतेह नाम के व्यक्ति अपने आईफोन में कुछ देख रहे थे। इसी दौरान एक इलेक्ट्रिक बाइक पर सवार चोर ने उनका फोन झपट लिया। आकरा ने चोर का पीछा किया लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद उन्होंने 'फाइंड माय आईफोन' की मदद से अपने फोन का पता लगाने की कोशिश की और पाया कि फोन लंदन में घूम रहा है। लेकिन जब उन्होंने कुछ हफ्तों बाद फिर से चेक किया, तो उनका फोन शेनजेन, चीन में पाया। आकरा इतेह अकेले नहीं हैं जिनके साथ इस तरह की घटना हुई है।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन के लेटन हाई स्ट्रीट पर 29 अप्रैल को एक महिला एम्मा हॉल के साथ भी इसी तरह की घटना घटी। 44 वर्षीय एम्मा, जब अपने दोस्तों से मिलने के लिए पब जा रही थीं तब एक मास्क पहले युवक ने उनके हाथ से फोन छीन लिया। फोन की चोरी के बाद, एम्मा ने 'फाइंड माय आईफोन' ऐप का इस्तेमाल किया और देखा कि उनका फोन पहले उत्तर लंदन के दो स्थानों पर ट्रैक हुआ। लेकिन तीन हफ्ते बाद, फोन का पता चीन के शेनजेन शहर में लगा।
आखिर चीन के शेनजेन ही क्यों जा रहे हैं चोरी हुए फोन?
शेनजेन एक विशाल तकनीकी बाजार के लिए प्रसिद्ध है जहां इलेक्ट्रॉनिक्स के विभिन्न हिस्से और फोन की मरम्मत होती है। यह शहर दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट्स में से एक है, जहां चोरों द्वारा चोरी किए गए फोन आसानी से बेचे जा सकते हैं या उनके हिस्से अलग-अलग करके बेचे जा सकते हैं। अक्सर चोरी किए गए फोन शेनजेन में पहुंचते हैं जहां इसके पार्ट्स अलग अलग निकाल दिए जाते हैं। और उन्हें फिर से असेंबल कर दिया जाता है। इस शहर में छोटी-छोटी दुकानें और मार्केट्स हैं जो चोरी हुए फोन के स्क्रीन, बैटरी और अन्य हिस्सों का व्यापार करते हैं।
आईटीवी न्यूज के पत्रकारों ने जब शेनजेन के इन बाजारों का दौरा किया और पाया कि यहां इतनी बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स मौजूद हैं कि यह कहना मुश्किल है कि ये चोरी के फोन हैं या कानूनी रूप से खरीदे हुए। वहीं लंदन की पुलिस ने बताया कि वे इस बात से अवगत हैं कि चोरी हुए फोन शेनजेन जैसे बाजारों में पहुंचते हैं। पुलिस का कहना है कि फोन की चोरी में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए वे नई तकनीकों और विधियों का उपयोग कर रहे हैं। हालांकि, शेनजेन में काम करने वाले लोग मानते हैं कि वे केवल इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स का व्यापार करते हैं और चोरी के फोन के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। उनका कहना है कि चोरी के फोन को उन लोगों ने चुराया है जो इसे लंदन या अन्य जगहों से लाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।